रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट को कहेंगे अलविदा? इंग्लैंड दौरे से पहले गांगुली ने दिया बड़ा बयान
पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने रोहित शर्मा से इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में कप्तान और बल्लेबाज दोनों के रूप में ज्यादा जिम्मेदारी लेने की अपील की है.
Sourav Ganguly on Rohit Sharma: क्या रोहित शर्मा जून में इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम के कप्तान होंगे? ये सवाल काफी समय से चर्चा में है. कुछ लोग तो यह भी पूछ रहे हैं कि रोहित इंग्लैंड में खेलेंगे भी या नहीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, BCCI आईपीएल 2025 खत्म होने के बाद ही रोहित के चयन पर फैसला लेगा.
इसी बीच पूर्व भारतीय कप्तान गांगुली ने रोहित को अपनी बल्लेबाजी पर फिर से काम करने की सलाह दी है. पिछले कुछ महीनों में उनका प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा है. गांगुली को तो यहां तक लगता है कि पिछले 4-5 सालों में भी रोहित टेस्ट क्रिकेट में अपनी असली काबिलियत नहीं दिखा पाए हैं.
रोहित शर्मा को लेकर क्या बोले गांगुली?
पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने रोहित शर्मा से इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में कप्तान और बल्लेबाज दोनों के रूप में ज्यादा जिम्मेदारी लेने की अपील की है. गांगुली ने रेवस्पोर्ट्ज़ से बातचीत के दौरान कहा, “पिछले 4-5 सालों में लाल गेंद से उनका प्रदर्शन मुझे हैरान करता है. उनकी काबिलियत को देखते हुए, मुझे लगता है कि वह इससे कहीं बेहतर कर सकते हैं.”
गांगुली ने आगे कहा, “आईपीएल 2025 खत्म होने के बाद उन्हें अपनी सोच बदलनी होगी, क्योंकि हमें इंग्लैंड में पांच टेस्ट खेलने हैं. यह सीरीज ऑस्ट्रेलिया जैसी ही मुश्किल होगी, जहां सीम और स्विंग दोनों होंगी. इंग्लैंड अपने घर में काफी मजबूत टीम है.”
टेस्ट से संन्यास लेंगे रोहित शर्मा?
गांगुली को इस बात को लेकर निश्चित नहीं है कि रोहित शर्मा आईपीएल के बाद टेस्ट खेलना जारी रखेंगे या नहीं, लेकिन अगर वह टीम के साथ बने रहना चाहते हैं, तो उन्हें अपने खेल में बदलाव लाना होगा. गांगुली ने कहा, “मुझे इसमें कोई शक नहीं कि रोहित ने टीम को व्हाइट बॉल क्रिकेट में नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है. लेकिन मैं ये नहीं कह सकता कि वह टेस्ट क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे या नहीं.”
उन्होंने आगे कहा, “अगर वह मेरी बात सुन रहे हैं, तो मैं कहूंगा कि उन्हें रेड बॉल क्रिकेट में बदलाव लाने की जिम्मेदारी लेनी चाहिए. भारत को टेस्ट मैचों में खासकर इंग्लैंड में बेहतर प्रदर्शन करने का तरीका निकालना होगा.”
टेस्ट फॉर्मेट में नहीं चल रहा हिटमैन का बल्ला
पिछले कुछ समय से रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट में कुछ खास नहीं कर सके हैं. भारतीय कप्तान ने 2024 में 14 टेस्ट मैच खेले, जिनकी 26 पारियों में उन्होंने सिर्फ 24.76 की औसत से 619 रन बनाए. उनकी पिछली 15 टेस्ट पारियों में सिर्फ एक अर्धशतक आया है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 में भी उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा, जहां उन्होंने तीन मैचों की पांच पारियों में महज 6.20 की औसत से सिर्फ 31 रन बनाए.
ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में मिली हार पर न्यूजीलैंड के PM ने किया मजाक, PM मोदी भी नहीं रोक पाए हंसी