---Advertisement---

क्रिकेट

‘विराट में अभी बहुत क्रिकेट बाकी’, सफेद गेंद के ‘बादशाह’ को लेकर गांगुली ने दिया ये बड़ा बयान

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर विराट कोहली का प्रदर्शन औसत से नीचे रहा और वह रनों के लिए संघर्ष करते दिखाई दिए. उन्होंने 9 पारियों में सिर्फ 23.75 की औसत से 190 रन बनाए. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में कोहली 9 पारियों में से आठ बार एक ही तरीके से आउट हुए.

Virat Kohli
Virat Kohli

Sourav Ganguly praises Virat Kohli ahead of Champions Trophy 2025: भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है. हालांकि, विराट अभी अपने खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा, जहां उन्होंने 9 पारियों में सिर्फ 23.75 की औसत से 190 रन बनाए.

अगर कोहली पर्थ टेस्ट में शतक लगाने में कामयाब नहीं होते तो उनके उनके आंकड़े और भी खराब होते. वहीं, पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का मानना है कि विराट कोहली जैसे खिलाड़ी कभी-कभी ही मिलते हैं. वे सफेद गेंद क्रिकेट में दुनिया के सबसे महान खिलाड़ी हैं और चैंपियंस ट्रॉफी में वह निश्चित तौर पर रन बनाएंगे.

---Advertisement---

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नहीं चला विराट का बल्ला

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में विराट कोहली का बल्ला नहीं चला और वह रनों के लिए संघर्ष करते दिखाई दिए. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में कोहली ने 9 पारियों में बल्लेबाजी की और इसमें से आठ बार एक ही तरीके से आउट हुए. वे हर बार ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंदों को हिट करने के चक्कर में आउट हुए. बार-बार एक ही गलती करने बाद भी कोहली ने इसमें कोई सुधार नहीं किया, जिसको लेकर कई दिग्गज क्रिकेटरों ने उनकी आलोचन भी की.

सौरव गांगुली ने विराट पर जताया भरोसा

इस बीच भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (सीएबी) के एक कार्यक्रम के दौरान कहा, “मुझे लगता है कि विराट कोहली जैसा खिलाड़ी एक युग में एक बार आता है. अपने करियर में 80 अंतर्राष्ट्रीय शतक बनाना अविश्वसनीय है. उनके जैसे सफेद गेंद के खिलाड़ी दुनिया में शायद ही कोई और हो. टेस्ट मैचों में भारत को और मेहनत करनी होगी, लेकिन विराट में अभी बहुत क्रिकेट बाकी है.”

---Advertisement---

टेस्ट में विराट के प्रदर्शन से हैरान हुए गांगुली

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर विराट की फॉर्म को लेकर गांगुली ने कहा, “पर्थ में शतक बनाने के बाद जिस तरह से विराट ने बल्लेबाजी की, उससे मैं वाकई हैरान था. पर्थ टेस्ट में शतक के बाद मुझे उम्मीद थी कि वह बड़ी सीरीज खेलेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. हर खिलाड़ी की अपनी ताकत और कमजोरी होती है. महत्वपूर्ण यह है कि आप कैसे उन कमजोरियों पर काम करते हुए महान गेंदबाजों का सामना करते हैं.”

चैंपियंस ट्रॉफी में जरूर रन बनाएंगे

गांगुली के मुताबिक, विराट कोहली 19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. हालांकि, उनके लिए इंग्लैंड का आगामी दौरा एक बड़ी चुनौती होगा. उन्होंने कहा, “मुझे विराट की फॉर्म की चिंता नहीं है. इंग्लैंड का दौरा उनके लिए बड़ी चुनौती होगी. वह भारतीय परिस्थितियों में चैंपियंस ट्रॉफी में जरूर रन बनाएंगे.”

ये भी पढ़ें- Ranji Trophy: 10 साल बाद घरेलू क्रिकेट में रोहित शर्मा की एंट्री, रहाणे की कप्तानी में दिखाएंगे जलवा!

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar

Updated By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

IPL 2025
क्रिकेट

पाकिस्तान ने IPL 2025 के प्रसारण पर लगाया बैन, उल्टा न पड़ जाए दांव

IPL 2025: हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद पीएसएल के प्रसारण को भारत में बंद कर दिया गया था. इसके जवाब में अब पाक की तरफ से भी आईपीएल की स्ट्रीमिंग को बंद कर दिया है.पढ़ें पूरी खबर

View All Shorts