Sourav Ganguly in Khakee Web Series: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली जल्द ही एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सौरव गांगुली नेटफ्लिक्स की आगामी वेब सीरीज ‘खाकी 2’ में एक अहम किरदार निभाते हुए नजर आएंगे. दरअसल, सौरव गांगुली का पुलिस वर्दी में लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
गांगुली को पुलिस की वर्दी में देखकर फैंस कयास लगा रहे हैं कि शायद वह इस सीरीज में पुलिस अधिकारी की भूमिका निभा सकते हैं. आइए जानते हैं गांगुली के इस लुक के पीछे की पूरी कहानी.
क्या ‘खाकी 2’ में नजर आएंगे सौरव गांगुली?
दरअसल, सौरव गांगुल का यह लुक नेटफ्लिक्स की आगामी वेब सीरीज ‘खाकी 2’ के प्रमोशन के लिए शूट किए गए एक विज्ञापन का हिस्सा है. इस वीडियो में सौरव गांगुली पुलिस की वर्दी में नजर आ रहे हैं. इस सीरीज में दादा का कैमियो हो सकता है. हालांकि, अभी तक इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
हालांकि, जब इस वेब सीरीज के ट्रेलर लॉन्च के दौरान निर्देशक नीरज पांडे से सौरव गांगुली की संभावित भूमिका के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने हंसते हुए कहा, “जहां तक सौरव का सवाल है, अभी देखते रहिए.” उनके इस जवाब के बाद अटकलों का बाजार गर्म हो गया है कि शायद गांगुली इस सीरीज में कोई महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं.
Sourav Ganguly in Khakee The Bengal Chapter (I think Promotion Shoot)
— YourPritam (@iyourpritam) March 5, 2025
Exclusive Pic#KhakeeTheBengalChapterOnNetflix#NextOnNetflixIndia #SouravGanguly#KhakeeTheBengalChapter#KhakeeTheBengalChapterTrailer pic.twitter.com/phH1ShkZv0
बंगाल में चल रही है खाकी 2 की शूटिंग
नेटफ्लिक्स की बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज ‘खाकी 2’ की शूटिंग पश्चिम बंगाल के बारुईपुर स्थित बिनोदिनी स्टूडियो में हो रही है. इस सीरीज में बंगाल फिल्म इंडस्ट्री के दो बड़े सितारे जीत और प्रोसेनजीत चटर्जी अहम भूमिका में नजर आएंगे, जिसका ऐलान पहले ही हो चुका है. लेकिन जब फैंस ने इस प्रमोशनल वीडियो में सौरव गांगुली को पुलिस की वर्दी में देखा, तो उनकी उत्सुकता और भी बढ़ गई.
इस वेब सीरीज का पहला सीजन ‘खाकी: द बिहार चैप्टर’ था, जो काफी हिट रहा था. इस सीजन में करण टक्कर और अविनाश तिवारी मुख्य भूमिकाओं में थे. अब ‘खाकी 2’ को भी फैंस से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिलने की उम्मीद है.
सौरव गांगुली की बायोपिक में राजकुमार राव निभाएंगे लीड रोल
सौरव गांगुली के फैंस के लिए एक और बड़ी खबर यह है कि उनकी जिंदगी पर आधारित बायोपिक जल्द ही बड़े पर्दे पर नजर आने वाली है. इस फिल्म को लेकर बीते 2-3 सालों से चर्चा चल रही है. पहले इस बायोपिक में आयुष्मान खुराना के नाम की चर्चा थी, लेकिन अब राजकुमार राव को लीड रोल के लिए फाइनल किया गया है. बता दें कि, सौरव गांगुली की बायोपिक निर्माता लव रंजन और अंकुर गर्ग मिलकर बना रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Mohammed Shami Roza Fast Controversy: ‘रोजा ना रखकर गुनाह किया, माफी मांगें’, मोहम्मद शमी को लेकर खड़ा हुआ नया बवाल
ये भी पढ़ें- IND vs NZ Champions Trophy Final: अगर बारिश के कारण रद्द हुआ फाइनल तो क्या होगा? किसे मिलेगी ट्रॉफी?