---Advertisement---

 
क्रिकेट

IND vs SA: भारत के खिलाफ सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका ने किया टीम का ऐलान, टेम्बा बावुमा की हुई वापसी

IND vs SA: साउथ अफ्रीका की ए टीम 30 अक्टूबर से भारत दौरे पर आएगी. भारत और साउथ अफ्रीका की ए टीमों के बीच 2 चार दिवसीय मैच और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है. साउथ अफ्रीका ने अनऑफिशियल टेस्ट मैच के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है.

Temba Bavuma
Temba Bavuma

India A vs South Afrcia A: साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम अगले महीने भारत का दौरा करेगी, जहां दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है. इससे पहले साउथ अफ्रीका की ए टीम भारत का दौरा करेगी, जिसमें 2 अनऑफिशियल टेस्ट मैच और तीन वनडे मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी. क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने भारत दौरे के लिए अपनी ए टीम का ऐलान कर दिया है. इस टीम में टेस्ट कप्तान टेम्बा बावुमा को शामिल किया गया है, जो अभी काल्फ इंजरी के चलते इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर चल रहे हैं.

टेम्बा बावुमा खेलेंगे दूसरा अनऑफिशियल टेस्ट मैच

साउथ अफ्रीका को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023-25 का खिताब जिताने वाले कप्तान टेम्बा बावुमा पाकिस्तान के खिलाफ खेली जा रही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं हैं. वह चोट के चलते इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर चल रहे हैं. वह अभी अपनी रिकवरी पर ध्यान दे रहे हैं. अब बावुमा को भारतीय-ए टीम के खिलाफ होने वाली 2 अनऑफिशियल टेस्ट मैच की सीरीज में दूसरे मुकाबले के लिए स्क्वॉड में शामिल किया गया है.

---Advertisement---

इस मैच में उन्हें अपनी फिटनेस को परखने का मौका मिलेगा, जिससे पता चलेगा कि वे टीम इंडिया के खिलाफ 14 नवंबर से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए पूरी तरह से तैयार हैं या नहीं. भारत और साउथ अफ्रीका की ए टीम के बीच में 30 अक्टूबर से पहला अनऑफिशियल टेस्ट मैच खेला जाएगा, जबकि दूसरा मैच 6 नवंबर से शुरू होगा. ये दोनों ही मुकाबले बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सिलेंस में खेले जाएंगे.

वनडे मैच की सीरीज के लिए भी अफ्रीका टीम का ऐलान

भारतीय ए टीम के खिलाफ 2 मैचों की अनऑफिशियल टेस्ट मैच की सीरीज खत्म होने के बाद साउथ अफ्रीका-ए टीम को तीन अनऑफिशियल वनडे मैच की सीरीज भी भारतीय-ए टीम के खिलाफ खेलनी है, जिसके लिए भी उन्होंने अपनी स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. इस सीरीज का पहला मैच 13 नवंबर को खेला जाएगा, जबकि दूसरा और तीसरा मैच 16 और 19 नवंबर को होगा. तीन ही मुकाबले राजकोट के मैदान पर होंगे.

---Advertisement---

अनऑफिशियल टेस्ट मैच के लिए साउथ अफ्रीका टीम का स्क्वॉड

मार्केस एकरमैन (कप्तान), टेम्बा बावुमा (दूसरे मैच के लिए), ओकुहले सेले, जुबैर हमजा, जॉर्डन हरमन, रुबिन हरमन, रिवाल्डो मूनसामी, त्शेपो मोरेकी, मिहलाली मपोंगवाना, लेसेगो सेनोकवाने, प्रेनेलन सुब्रायेन, काइल सिमंड्स, त्सेपो नदवांडवा, जेसन स्मिथ, तियान वान वुरेन, कोडी यूसुफ.

अनऑफिशियल वनडे सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका-ए टीम का स्क्वॉड

मार्केस एकरमैन (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, ब्योर्न फोर्टुइन, जॉर्डन हरमन, रुबिन हरमन, क्वेना मफाका, रिवाल्डो मूनसामी, त्शेपो मोरेकी, मिहलाली मपोंगवाना, नकाबा पीटर, डेलानो पोटगिएटर, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, सिनेथेम्बा केशिले, जेसन स्मिथ, कोडी यूसुफ.

ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही रोहित-कोहली ने नेट्स में बहाया जमकर पसीना, लगाए तूफानी शॉट्स, देखें VIDEO

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.