---Advertisement---

 
क्रिकेट

इंग्लैंड दौरे के लिए साउथ अफ्रीका टीम का ऐलान, डेविड मिलर-फरेरा समेत 5 खिलाड़ियों की हुई वापसी

South Africa: साउथ अफ्रीका ने इंग्‍लैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा और केशव महाराज की टी20 टीम में वापसी हुई है. यहांं जानिए किन-किन खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है.

South Africa
South Africa

South Africa Team announced for England Tour: साउथ अफ्रीका की टीम फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में है, जहां दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. प्रोटियाज टीम ने शुरुआती दोनों मैच जीतकर सीरीज 2-0 से कब्जा जमा लिया है. अब सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 24 अगस्त को खेला जाएगा. इस मुकाबले के एक दिन पहले साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड दौरे के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है.

क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने शुक्रवार को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम की घोषणा की. वनडे टीम की कमान टेम्बा बावुमा को सौंपी गई है, जबकि एडेन मार्करम को टी20 टीम का कप्तान बनाया गया है. इंग्लैंड दौरे के लिए डेवडि मिलर और मार्को यानसन समेत 5 खिलाड़ियों की टीम में वापसी हुई है.

---Advertisement---

मिलर-फरेरा 5 खिलाड़ियों की हुई वापसी

साउथ अफ्रीका की टीम 2 से 14 सितंबर तक इंग्लैंड का दौरा करेगी, जहां दोनों टीमों के बीच 3 वनडे और 3 टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जाएगी. T20I सीरीज के लिए डेविड मिलर और डोनोवन फरेरा की टीम वापसी हुई है. इन दोनों ने आखिरी बार दिसंबर 2024 में पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज खेला था.

वहीं, दिग्गज स्पिनर केशव महाराज की भी टी20 टीम में वापसी हुई है. ऑलराउंडर मार्को जेनसन और तेज गेंदबाज लिजाद विलियम्स को अपनी-अपनी चोटों से उबरने के बाद T20I टीम में शामिल किया गया है.

---Advertisement---

क्वेना मफाका को मिला मौका

वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए चुने गए 16 खिलाड़ियों में 19 साल के तेज गेंदबाज क्वेना मफाका को कगिसो रबाडा के कवर के तौर पर शामिल किया गया है. रबाडा अभी टखने की चोट से उबर रहे हैं. रबाडा को वनडे और T20I दोनों टीम में रखा गया है. हालांकि, उनके खेलने पर संशय बना हुआ है.

बता दें कि, साउथ अफ्रीका के इंग्लैंड दौरे की शुरुआत 2 सितंबर को लीड्स के हेडिंग्ले में पहले ODI मैच के साथ होगी. प्रोटियाज टीम ने आखिरी बार 2022 में इंग्लैंड का दौरा किया था, जहां उन्होंने ODI सीरीज 1-1 से ड्रॉ की थी और T20I सीरीज 2-1 से जीती थी.

इंग्लैंड के खिलाफ ODI सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की टीम

टेम्बा बावुमा (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, मैथ्यू ब्रीट्जके, डेवाल्ड ब्रेविस, नांद्रे बर्गर, टोनी डी जोर्जी, केशव महाराज, क्वेना मफाका, एडेन मारक्रम, वियान मुल्डर, सेनुरन मुथुसामी, लुंगी एनगिडी, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, कगिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन और ट्रिस्टन स्टब्स.

इंग्लैंड के खिलाफ T20I सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की टीम

एडेन मार्करम (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, डोनोवन फरेरा, मार्को जेनसन, केशव महाराज, क्वेना मफाका, डेविड मिलर, सेनुरन मुथुसामी, लुंगी एनगिडी, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, कगिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स और लिजाद विलियम्स.

ये भी पढ़ें- श्रेयस अय्यर की हो सकती है Asia Cup टीम में एंट्री, ACC के इस नियम ने खोल दिए दरवाजे

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.