---Advertisement---

 
क्रिकेट

AUS vs SA: लुंगी एनगिडी की घातक गेंदबाजी के सामने ढेर हुई ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका ने किया सीरीज पर कब्जा

AUS vs SA: साउथ अफ्रीका ने दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 84 रनों से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका न तीन वनडे मैचों की सीरीज को अपने नाम कर लिया है.

Australia vs South Africa
Australia vs South Africa

AUS vs SA 2nd ODI: साउथ अफ्रीका ने दूसरे वनडे मैच में लुंगी एनगिडी की घातक गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया को 84 रनों से हरा दिया. इसी के साथ साउथ अफ्रीका ने तीन मैचों की वनडे सीरीज अपने नाम कर लिया. मकाय स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में अफ्रीकी टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 278 रनों का लक्ष्य रखा था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम 37.4 ओवर में 193 रनों पर सिमट गई है.

साउथ अफ्रीका की ओर से लुंगी एनगिडी ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके और कंगारू बल्लेबाजों की हवा निकाल दी. लुंगी के शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. इसके साथ ही साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार 5वीं वनडे सीरीज जीत ली है.

---Advertisement---

लुंगी एनगिडी के आगे पस्त हुई ऑस्ट्रेलिया

278 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम ने सिर्फ 28 रन के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए थे. ट्रेविस हेड (6), मार्नस लाबुशेन (1) और मिचेल मार्श (18) जल्दी-जल्दी आउट हो गए. हालांकि, इसके बाद कैमरून ग्रीन और जोश इंग्लिश ने मिलकर कुछ उम्मीद जगाई और 67 रन की पार्टनरशिप की. लेकिन ग्रीन (35) के आउट होते ही ऑस्ट्रेलिया फिर से लड़खड़ा गई.

इंग्लिश ने अकेले 87 रन ठोके, लेकिन उन्हें किसी का साथ नहीं मिला और टीम 193 रन पर सिमट गई. वहीं, साउथ अफ्रीका की ओर से गेंदबाजी में लुंगी एनगिडी हीरो रहे, जिन्होंने 5 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया की कमर तोड़ दी. यह उनके वनडे करियर का दूसरा 5 विकेट हॉल रहा. लुंगी के अलावा, सेनुरन मुथुसामी और नांद्रे बर्गर को 2-2 सफलता मिली.

---Advertisement---

मैथ्यू और स्टब्स ने खेली शानदार पारी

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने 49.1 ओवर में 277 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी. टीम के लिए मैथ्यू ब्रीट्ज़के ने 78 गेंदों पर 88 रनों की पारी खेली, जबकि ट्रिस्टन स्टब्स ने 74 रन बनाए. इनके अलावा, टोनी डि ज़ॉर्जी ने 38, मुल्डर ने 26 और केशव महाराज ने 22 रन का योगदान दिया. वहीं, रियान रिकेल्टन के बल्ले से सिर्फ 8 रन निकले. हालांकि, युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस ने भी निराश किया और 5 गेंदों पर सिर्फ एक रन बनाकर आउट हुए.

वहीं, ऑस्ट्रेलिया की ओर से एडम जैम्पा ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए, जबकि जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस और मार्नस लाबुशेन को 2-2 सफलता मिली. बता दें कि, साउथ अफ्रीका ने पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 98 रनों से हराया था. अब दूसरे वनडे में भी कंगारू टीम को हराकर साउथ अफ्रीका ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे मैच 24 अगस्त को मकाय स्टेडियम में खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें- Asia Cup 2025, Hong Kong Team Squad: भारत-पाकिस्तान के बीद एक और टीम का हुआ ऐलान

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.