---Advertisement---

 
क्रिकेट

WTC Final 2025 से साउथ अफ्रीका की टीम में हड़कंप, दिग्गज खिलाड़ी हुआ चोटिल

WTC Final 2025 से पहले साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा चोटिल हो गए हैं. उनकी कोहनी में फिर से चोट लग गई है, जिससे टीम की टेंशन बढ़ गई है.

South Africa Team
South Africa Team

WTC Final 2025: साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच जून में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाना है. प्रोटियाज टीम पहली बार इस खिताबी मुकाबले में जगह बनाई हैं. लेकिन इस खिताबी मुकाबले से पहले साउथ अफ्रीका को बड़ा झटका लगा है. साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा चोटिल हो गए हैं. उनकी कोहनी में फिर से चोट लग गई है, जिससे टीम की टेंशन बढ़ गई है.

टेम्बा बावुमा फिर हुए चोटिल

ESPN क्रिकइन्फो के मुताबिक, WTC फाइनल से दो महीने पहले साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा चोटिल हो गए हैं. उनकी कोहनी में चोट लग गई है. बावुमा को गुरुवार को जोहन्सबर्ग में क्रिकेट साउथ अफ्रीका के डे सीरीज डिविजन-1 के फाइनल में हिस्सा लेना था, लेकिन अब चोटिल होने की वजह से वह इस मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. उन्हें फाइनल के लिए केपटाउन लॉयंस टीम से जुड़ना था, लेकिन चोट के कारण वह इस मैच से बाहर हो गए हैं. हालांकि, बावुमा की चोट की कितनी गंभीर है इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिली है.

---Advertisement---

चोट से बावुमा का पुराना नाता

इससे पहले, 2022 में बावुमा की बाईं कोहनी में चोट लगी थी और वह इंग्लैंड के दौरे से बाहर हो गए थे. वह करीब तीन महीने तक क्रिकेट के मैदान से दूर रहे. हालांकि, पिछले साल अबू धाबी में आयरलैंड के खिलाफ वनडे मैच के दौरान उनकी कोहनी में फिर से चोट लग गई. इसके बाद वह हैमस्ट्रिंग का भी शिकार बने और टेस्ट मैच के अभ्यास से बाहर रहे. इसके अलावा, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान भी वे अपने दोनों कोहनी पर पट्टियां बांधकर बल्लेबाजी की थी. अब एक बार फिर उनकी कोहनी में ही चोट लगी है, जिसने टीम की चिंता बढ़ा दी है क्योंकि WTC का फाइनल 11 जून से शुरू होने वाला है.

---Advertisement---

टेम्बा बावुमा का शानदार करियर

पिछले कुछ सालों से टेम्बा बावुमा टेस्ट में साउथ अफ्रीका के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं. उन्होंने 2014 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था. बावुमा ने साउथ अफ्रीका के लिए अब तक 63 टेस्ट मैच खेले हैं और 37.95 की औसत से कुल 3606 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने चार शतक और 24 अर्धशतक जड़े हैं.

वहीं, वनडे फॉर्मेट में उन्होंने 48 मैचों में 43.97 की औसत से 1847 रन हैं, जिसमें 5 शतक और 7 अर्धशतक शामिल है. इसके अलावा, टी20I में उन्होंने 36 मैचों में 21.61 की औसत से 670 रन बनाए हैं. 2025 में उन्होंने एक टेस्ट में शतक भी जड़ा था.

ये भी पढ़ें- VIDEO: रोहित-विराट नहीं, ये 2 भारतीय खिलाड़ी हैं रैपर हनी सिंह के फेवरेट 

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.