किसी फिल्म से कम नहीं है डेल स्टेन की लव स्टोरी, बेहद हॉट और खूबसूरत एक्ट्रेस को किया था डेट, शादी की भी उड़ी थी अफवाहें
Dale Steyn Love Story: साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन आज 41 साल के हो गए हैं. उनके जन्मदिन के मौके पर आइए जानते हैं साउथ अफ्रीका की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस जिन कीट्जमैन के साथ उनकी दिलचस्प लव स्टोरी.

Dale Steyn-Jeanne Kietzmann Love Story: दुनिया भर में अपनी घातक गेंदबाजी के लिए मशहूर साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेन स्टेन आज अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं. 27 जून 1983 को साउथ अफ्रीका के फलाबोरवा में जन्मे स्टेन ने अपनी रफ्तार, लेट स्विंग और फायर स्पिरिट के लिए जाने जाते हैं. एक समय उन्होंने अपने स्पीड से दुनिया के बेस्ट बल्लेबाजों में भी खौफ पैदा कर दिया था. उन्हें 21वीं सदी का सबसे महान तेज गेंदबाज माना जाता है.
2004 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने वाले डेल स्टेन ने अपने 16 साल के करियर में साउथ अफ्रीका के लिए 93 टेस्ट, 125 वनडे और 47 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले, जिसमें उन्होंने क्रमश: 437, 196 और 64 विकेट अपने नाम किए. जितना जबरदस्त उनका क्रिकेट करियर रहा, उतनी ही दिलचस्प उनकी लव स्टोरी भी रही है. एक वक्त स्टेन का नाम साउथ अफ्रीका की मशहूर एक्ट्रेस और मॉडल जीन कीट्जमैन के साथ लिया जाता था. स्टेन और जीन ने करीब 5 साल एक-दूसरे को डेट किया और उनकी शादी की अफवाहें भी उड़ी थीं.
पहली नजर में ही हो गया प्यार
डेल स्टेन और जीन कीट्जमैन की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. अपने स्पीड से बल्लेबजों पर कहर बरपाने वाले स्टेन को साउथ अफ्रीका की हसिन एक्ट्रेस जीन से पहली नजर में ही प्यार हो गया था. उनकी पहली मुलाकात केपटाउन के एक रेस्टोरेंट में हुई थी, जहां जीन काम करती थीं. जीन की खूबसूरती के आगे स्टेन क्लीन बोल्ड हो गए. स्टेन ने बिना वक्त गंवाए जीन से उनका फोन नंबर मांग लिया और अगले ही दिन उन्हें कॉल भी किया.
यहीं से स्टेन और जीन की दिलचस्प लव स्टोरी शुरू हो गई. धीरे-धीरे दोनों करीब आए और 2007 से साथ रहने लगे, जिसके बाद अफवाहें उड़ी कि दोनों ने 2011 में शादी कर ली है. फैंस और मीडिया ने उन्हें पति-पत्नी भी कहना शुरू कर दिया था, लेकिन दोनों ने कभी अपनी शादी की आधिकारिक पुष्टि नहीं की. वहीं, ये ड्रामा ज्यादा देर तक नहीं चला और 2014 में दोनों अलग हो गए. स्टेन और जीन अब साथ नहीं हैं और वक्त के साथ दोनों ने अपनी राहें अलग कर लीं, लेकिन फैंस उनकी लव स्टोरी को आज भी याद करते हैं.
#FaceDaleSteyn A5) @DaleSteyn62 Got Married To Jeanne Kietzmann In The Year 2011! @RedFMIndia pic.twitter.com/Gi74pA1HNU
— Prathamesh Avachare (@onlyprathamesh) April 27, 2015
कौन हैं जीन कीट्जमैन?
डेल स्टेन की एक्स गर्लफ्रेंड जीन कीट्जमैन साउथ अफ्रीका की एक मशहूर एक्ट्रेस और मॉडल हैं. उन्होंने फैशन डिजाइनिंग में ग्रेजुएशन किया है और 12 साल की उम्र से ही मॉडलिंग शुरू कर दी थी. उनके खूबसूरती की पूरी दुनिया दीवानी है. उन्होंने BBC की साइंस फिक्शन सीरीज “Outcasts” में भी एक्टिंग की थी और कई मैगज़ीन के कवर पेज पर नजर आ चुकी हैं. उन्होंने कई टेलीविजन शो और फिल्मों में काम किया है. हालांकि, 2014 में उन्होंने मॉडलिंग करियर को छोड़ दिया और संगीत की दुनिया में कदम रखा. जीन की फैन फॉलोइंग दुनिया भर में है.
डेल स्टेन का IPL करियर
अपनी तेज रफ्तार से क्रिकेट जगत में खौफ फैलाने वाले डेल स्टेन आईपीएल में भी अपनी घातक गेंदबाजी से कहर बरपा चुके हैं. उन्होंने अपने आईपीएल करियर की सबसे तेज 156.7 किमी प्रति घंटे की स्पीड से गेंद फेंक कर सुर्खियां बटोरी थी. 2008 से लेकर 2021 तक स्टेन ने चार अलग-अलग टीमों के लिए कुल 95 आईपीएल मुकाबले खेले, जिसमें उन्होंने 25.85 की औसत से 97 विकेट हासिल किए. डेल स्टेन ने 31 अगस्त 2021 को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास का ऐलान किया था.
HAPPY BIRTHDAY WISHES, DALE STEYN 🐐
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 27, 2025
– One of the Greatest ever in Test cricket, Number 1 ranked bowler for 2343 days, 439 wickets from just 93 Tests, lethel in all formats for South Africa, the fear factor he produced for the batters will be remembered forever. pic.twitter.com/tZTBjiKYIM
Happy Birthday to Dale Steyn 🐐🥳
— 𝑨𝙗𝒅𝙪𝒍𝙡𝒂𝙝 𝙎𝒖𝙡𝒕𝙖𝒏⁵⁶ (@Abdullahs_56) June 27, 2025
439 wickets in just 93 Tests
No.1 ranked bowler for 2343 days
A true fear factor across formats 🔥
One of the greatest to ever do it.🇿🇦 #DaleSteyn pic.twitter.com/jQ8P4O56wt
ये भी पढ़ें- बर्मिंघम में आज तक भारत को नहीं मिली है जीत, फिर कैसे इतिहास बदलेगी शुभमन गिल की सेना?