Champions Trophy: सेमीफाइनल से पहले दक्षिण अफ्रीका के लिए बुरी खबर, इस दिग्गज खिलाड़ी का हुआ निधन
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर रॉन ड्रेपर (Ron Draper) का 98 साल और 63 दिन की उम्र में गकेबरहा में निधन हो गया. वह दुनिया के सबसे उम्रदराज जीवित टेस्ट क्रिकेटर थे. उनके परिवार ने शुक्रवार को इस खबर की पुष्टि की.

Oldest Cricketer Passed Away: दक्षिण अफ्रीका आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल के लिए लगभग क्वालीफाई कर चुका है. प्रोटियाज टीम को अब बस 1 मार्च को कराची में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मैच में जीत हासिल करनी है. इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है.
दरअसल, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर रॉन ड्रेपर (Ron Draper) का 98 साल और 63 दिन की उम्र में गकेबरहा में निधन हो गया. उनके परिवार ने शुक्रवार को इस खबर की पुष्टि की. वह दुनिया के सबसे उम्रदराज टेस्ट क्रिकेटर थे.
दक्षिण अफ्रीका के सबसे उम्रदराज टेस्ट क्रिकेटर का निधन
रॉन ड्रेपर दुनिया के सबसे उम्रदराज जीवित टेस्ट क्रिकेटर थे, जो अब इस दुनिया में नहीं रहे. ड्रेपर ने मंगलवार को गक्वेबरहा स्थित एक रिटायरमेंट होम में अपनी अंतिम सांस ली. उनके दामाद नील थॉमसन ने शुक्रवार को इस खबर की पुष्टि की. ड्रेपर ने 1950 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेले थे. वह एक टॉप-ऑर्डर बल्लेबाज थे और जरूरत पड़ने पर विकेटकीपिंग भी कर लिया करते थे.
उनके निधन के बाद, 96 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज नील हार्वे अब सबसे उम्रदराज जीवित टेस्ट क्रिकेटर बन गए हैं. दक्षिण अफ्रीका के सबसे उम्रदराज टेस्ट क्रिकेटरों में ड्रेपर से पहले नॉर्मन गॉर्डन थे, जो 103 साल तक जिए और जॉन वॉटकिंस, जिनका 98 साल की उम्र में 2021 में निधन हुआ था.
Ron Draper, who was the oldest living Test cricketer, has died in Gqeberha. https://t.co/8SqdlXDOFt
— SA Cricket magazine (@SACricketmag) February 28, 2025
रॉन ड्रेपर का क्रिकेट करियर
ड्रेपर का क्रिकेट करियर भी दिलचस्प रहा. 24 दिसंबर 1926 को जन्मे ड्रेपर ने अपने 19वें जन्मदिन पर ही ऑरेंज फ्री स्टेट के खिलाफ ईस्टर्न प्रोविंस के लिए शतक जमाकर प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्यू किया था. 1949-50 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 86 रन की शानदार पारी खेलने के बाद उन्हें नेशनल टीम में मौका मिला, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में वह सिर्फ तीन पारियों में 25 रन ही बना सके.
दूसरी ओर, उस वक्त सिर्फ 21 साल के नील हार्वे ने उन्हीं दो मैचों में शतक जड़ दिए थे. हालांकि, ड्रेपर का फर्स्ट-क्लास करियर लंबा चला और उन्होंने 1959-60 तक 41.64 की शानदार औसत के साथ क्रिकेट खेला.
ये भी पढ़ें- SA vs ENG: कराची में छाएंगे बादल या चौकों-छक्कों की होगी बारिश? जानें पिच और मौसम का हाल