World Cup से पहले दिग्गज क्रिकेटर ने किया संन्यास से वापसी का ऐलान, इस दिन से दोबारा मैदान पर दिखेगा जलवा
Dane van Niekerk: साउथ अफ्रीका की पूर्व कप्तान डेन वैन नीकर्क ने अपने संन्यास से वापसी का ऐलान कर दिया है. 2023 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाली नीकर्क फिर से साउथ अफ्रीका महिला टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जलवा बिखेरने के लिए तैयार हैं.

Dane Van Niekerk returns from retirement: साउथ अफ्रीका की दिग्गज महिला क्रिकेटर और पूर्व कप्तान डाने वैन नीकर्क ने मार्च 2023 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. लेकिन अब उन्होंने अपने संन्यास से वापसी का ऐलान कर दिया है. साउथ अफ्रीका के लिए एक टेस्ट, 107 वनडे और 86 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुकीं, नीकर्क फिर से मैदान पर अपना जलवा बिखेरने को तैयार हैं. साउथ अफ्रीका ने उन्हें महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के लिए ट्रेनिंग कैंप में शामिल भी कर लिया है.
डाने वैन नीकर्क ने किया संन्यास वापसी का ऐलान
साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर डाने वैन नीकर्क ने सोमवार (25 अगस्त) को अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट करके संन्यास से वापसी करने की घोषणा की. उन्होंने लिखा, “मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास से वापसी करने का फैसला किया है. यह वक्त मुझे याद दिलाएगा कि मैंने अपने देश के लिए खेलने का कितना बड़ा मौका गंवाया है. मैं उस अवसर को फिर से पाने के लिए अपना सबकुछ देने के लिए तैयार हूं. जिस तरह से मैंने अपने रिटायरमेंट को हैंडल किया है, उसके लिए मैं क्रिकेट साउथ अफ्रीका और क्रिकेट परिवार से मांफी मांगती हूं.”
— Danevn81 (@Danevn811) August 25, 2025
डाने वैन नीकर्क का इंटरनेशनल करियर
डाने वैन नीकर्क ने साल 2009 में साउथ अफ्रीका के लिए इंटरनेशलन क्रिकेट में कदम रखा था. वह एक बेहतरीन ऑलराउंडर हैं और उन्होंने 8 मार्च 2009 को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने 11 जून 2009 वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20I में डेब्यू किया था. उन्होंने अब तक 107 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 36.25 की औसत और 66.08 की स्ट्राइक रेट से 2175 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 9 अर्धशतक और एक शतक भी जड़े हैं.
वहीं, 86 टी20I मैचों में उन्होंने 28.01 की औसत और 94.94 के स्ट्राइक रेट से 1877 रन बनाए हैं. उनके नाम टी20I में 10 अर्धशतक हैं. इसके अलावा, नीकर्क ने अपने करियर में एकमात्र टेस्ट भारत के खिलाफ खेला था, जिसमें उन्होंने 15 रन बनाए हैं. वहीं, गेंदबाजी में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है. उनके नाम वनडे में 138 विकेट, टी20I में 65 विकेट और टेस्ट में एक विकेट हैं.
Former South Africa captain Dane van Niekerk has been included in their training squad for the upcoming Women's World Cup pic.twitter.com/fzHlLaryDl
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) August 25, 2025
वर्ल्ड कप कैंप का बनीं हिस्सा
32 साल की निकर्क को आगामी महिला वर्ल्ड कप से पहले 20 खिलाड़ियों की ट्रेनिंग टीम में शामिल किया गया है. वहीं, कप्तान लॉरा वोल्वार्ड्ट, मारिजैन कैप और क्लो ट्रायोन को टीम में शामिल नहीं किया गया है. बता दें कि, साउथ अफ्रीका को 16 सितंबर से 22 सितंबर तक लाहौर में पाकिस्तान के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेलनी है.
साउथ अफ्रीका की ट्रेनिंग टीम: एनेके बॉश, ताज़मिन ब्रिट्स, नादिन डी क्लर्क, एनेरी डर्कसन, लारा गुडॉल, अयांदा ह्लुबी, सिनालो जाफ्ता, अयाबोंगा खाका, मसाबाता क्लास, सुने लुस, एलिज़-मारी मार्क्स, कराबो मेसो, नॉनकुलुलेको म्लाबा, सेशनी नायडू, लुयांडा नज़ुज़ा, तुमी सेखुखुने, नोंडुमिसो शांगासे, मियाने स्मिट, फेय ट्यूनीक्लिफ, डेन वैन नीकर्क.
Dane van Niekerk has decided to revoke her retirement😱
— Mr Aesthetic (@Mr_Aesth3tic) August 25, 2025
She also finds a place in South Africa national team camp. Interesting! https://t.co/OYlJmaLgMH pic.twitter.com/Gj04lvFMu2