---Advertisement---

 
क्रिकेट

IPL 2025: प्लेऑफ में नहीं खेलेंगे साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी, जानें किस टीम को होगा ज्यादा नुकसान

IPL 2025: 17 मई से दोबारा शुरू हो रहे आईपीएल के प्लेऑफ में साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी नजर नहीं आएंगे. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल की तैयारी के चलते सीएसए खिलाड़ियों की घर वापसी चाहती है. आइए जानते हैं कि इससे किस टीम को ज्यादा नुकसान होगा?

IPL 2025
IPL 2025

IPL 2025: आईपीएल के दूसरे हिस्से की शुरुआत 17 मई से होने जा रही है. सभी टीमें एक बार फिर से इसको लेकर तैयारियों में जुट चुकी हैं. फ्रेंचाइजियों को सभी खिलाड़ियों को इकट्ठा करने के लिए कह दिया गया है लेकिन ताजा अपडेट सामने आ रहा है कि साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी बाकी बचे हुए सभी मैचों का हिस्सा नहीं रहने वाले हैं. क्रिकेट साउथ अफ्रीका 26 मई तक अपने सभी खिलाड़ियों को वापस बुलाना चाहती है. इसकी सीधा मतलब ये हुआ कि प्लेऑफ के मुकाबलों में साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे.

WTC फाइनल की तैयारी के चलते हुआ फैसला

क्रिकेबज की रिपोर्ट के अनुसार वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल की तैयारी के चलते साउथ अफ्रीकी बोर्ड सभी खिलाड़ियों को देश वापस बुला रहा है. इस सीजन आईपीएल में खेल रहे 8 खिलाड़ी साउथ अफ्रीका के स्क्वाड का हिस्सा हैं. 13 मई को ही मैनेजमेंट की तरफ से टीम का ऐलान किया गया है. 11 जून से इस अहम फाइनल मुकाबले की शुरुआत होगी और इससे पहले तैयारियों के चलते मैनेजमेंट की तरफ से ये फैसला लिया गया है.

किस टीम को कितना नुकसान?

साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियों के प्लेऑफ में न खेलने से सभी टीमों को नुकसान होता हुआ नजर आ रहा है. कॉर्बिन बॉश (मुंबई इंडियंस), वियान मुल्डर (सनराइजर्स हैदराबाद) मार्को जेनसन (पंजाब किंग्स), एडेन मार्करम (लखनऊ सुपरजाइंट्स), लुंगी एनगिडी (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु), कगिसो रबाडा (गुजरात टाइटन्स), रयान रिकेल्टन (मुंबई इंडियंस) और ट्रिस्टन स्टब्स (दिल्ली कैपिटल्स) को डब्ल्यूटीसी फाइनल टीम में शामिल किया गया है. बाकी टीमों में और भी अफ्रीकी खिलाड़ी हैं लेकिन उनको टीम में जगह नहीं मिल पाई है. टॉप पर काबिज टीमें जैसे मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स और दिल्ली पर इसका सबसे ज्यादा असर पड़ सकता है.

---Advertisement---

ये भी पढ़िए- ‘आप जैसे ने सत्यानाश कर दिया…’ किस पर फूटा मोहम्मद शमी का गुस्सा? जानें पूरा मामला

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.