---Advertisement---

क्रिकेट

CT 2025: इंग्लैंड नहीं कर सकी चमत्कार, सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका, अफगानिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर

साउथ अफ्रीका चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम बन गई है। वहीं, अफगानिस्तान की टीम का बोरिया-बिस्तर पैक हो गया है।

South Africa cricket Team

SA vs ENG CT 2025: साउथ अफ्रीका चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम बन गई है। कराची में खेले जा रहे अहम मुकाबले में इंग्लैंड के 179 रन पर ऑलआउट होने के साथ ही अफगानिस्तान की रही-सही उम्मीदों भी पूरी तरह से खत्म हो गईं। अफगानिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों के आगे इंग्लिश टीम के बैटर्स ने आसानी से घुटने टेक दिए। टीम की ओर से सर्वाधिक 37 रन जो रूट ने बनाए, लेकिन उन्हें बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिल सका।

साउथ अफ्रीका ने कटाया सेमीफाइनल का टिकट

कराची के मैदान पर साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच अहम मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले पर अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की खासतौर पर निगाहें टिकी हुई थीं। अफगानिस्तान के लिहाज से इंग्लैंड का इस मैच को बड़े अंतर से जीतना जरूरी था। इंग्लिश टीम को कम से कम 207 रनों के अंतर से साउथ अफ्रीका को हराना था।

---Advertisement---

हालांकि, इंग्लैंड की पूरी टीम मिलकर भी 207 रन नहीं बना सकी। प्रोटियाज टीम के गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के आगे इंग्लिश बल्लेबाजों ने आसानी से घुटने टेक दिए और पूरी टीम महज 179 रन बनाकर सिमट गई। इंग्लैंड के पांच बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं पार कर सके।

---Advertisement---

इंग्लैंड की ओर से जो रूट ने सबसे ज्यादा 37 रन बनाए, जबकि जोफ्रा आर्चर ने 25 रन का योगदान दिया। कप्तान जोस बटलर बल्ले से एक बार फिर फ्लॉप रहे और 43 गेंदों का सामना करने के बाद सिर्फ 21 रन बनाकर पवेलियन लौटे। फिल सॉल्ट, बेन डकेट, हैरी ब्रूक जैसे बल्लेबाज भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके।

अफगानिस्तान टूर्नामेंट से बाहर

साउथ अफ्रीका के सेमीफाइनल में पहुंचने के साथ ही अफगानिस्तान का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सफर समाप्त हो गया। अफगानिस्तान को पहले मैच में प्रोटियाज टीम के हाथों 107 रन से हार का मुंह देखना पड़ा था। वहीं, दूसरे मैच में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को पटखनी दी थी। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच होने वाला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया, जिसका खामियाजा अफगानिस्तान को भुगतना पड़ा।

HISTORY

Written By

Shubham


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Abid Ali
क्रिकेट

पूर्व भारतीय क्रिकेटर सैयद आबिद अली का निधन

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर सैयद आबिद अली का निधन हो गया है. वह 83 साल के थे. अमेरिका में उन्होंने आखिरी सांस ली.

View All Shorts