भारत के खिलाफ मैच में शर्मनाक हरकत करना साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी को पड़ा भारी, ICC ने अक्ल लगाई ठिकाने
Women's World Cup 2025: महिला वर्ल्ड कप 2025 में भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, इस मैच के दौरान अफ्रीकी स्पिनर नॉनकुलुलेका मलावा ने हरलीन दओल को आउट करने के बाद गलत इशारा किया था. इस हरकत पर आईसीसी ने एक्शन लेते हुए मलावा को सजा सुनाई है.

IND W vs SA W, Malba reprimanded for ICC Breached: महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में गुरुवार को भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 251 रन बनाए थे. जवाब में साउथ अफ्रीका ने नादिन डी क्लार्क और कप्तान लौरा वोल्वार्ट की पारियों के दम पर लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया. वहीं, मैच के दौरान शर्मनाक हरकत करना अफ्रीकी स्पिनर नॉनकुलुलेका मलावा को भारी पड़ गया. मैच के बाद आईसीसी ने मलावा पर एक्शन लिया है और उनकी अक्ल ठिकाने लगाई है.
ICC ने मलाबा के खिलाफ लिया एक्शन
आईसीसी ने शनिवार, 11 अक्टूबर को प्रेस रिलीज कर बताया है कि 24 साल की साउथ अफ्रीकी स्पिनर नॉनकुलुलेका मलावा को खिलाड़ियों और उनके सहयोगी स्टाफ के लिए आईसीसी आचार संहिता की धारा 2.5 के उल्लघंन का दोषी पाया गया है, जो किसी इंटरनेशनल मैच के दौरान बल्लेबाज के आउट होने पर अपमानजनक भाषा, व्यवहार या हावभाव का प्रयोग या आक्रामक रिएक्शन से संबंधित है.
A South Africa spinner has been found to have breached the ICC Code of Conduct.
— ICC (@ICC) October 11, 2025
Details 👇https://t.co/BDlYDE7J1r
मलाबा को क्यों मिली सजा?
दरअसल, यह घटना भारत और साउथ अफ्रीका मैच के 17वें ओवर में हुई जब मलाबा ने भारतीय बल्लेबाज हरलीन देओल को आउट किया. विकेट लेने के बाद जब हरनली पवेलियन लौट रही थीं, तो मलाबा ने सेलिब्रेशन करते हुए उन्हें अलविदा कहते हुए इशारा किया. उनके इस हरकत को आईसीसी ने खेल भावना के खिलाफ माना है. मलाबा ने अपने अपराध को स्वीकार कर लिया है. वहीं, आईसीसी ने मलाबा को आधिकारिक रूप से फटकार लगाई है और उनके खाते में एक डिमेरिट अंक जोड़ दिए हैं, क्योंकि यह 24 महीने की अवधि में मलावा का पहला अपराध है.
भारत ने हारी थी जीत हुई बाजी
मैच की बात करें, तो भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 251 रन बनाए थे. टीम के लिए ऋचा घोष ने 77 गेंदों पर 94 रनों की दमदार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 11 चौके और 4 छक्के लगाए. इसके जवाब में उतरी साउथ अफ्रीका की टीम 81 रन के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए थे और भारत की जीत लगभग पक्की लग रही थी.
लेकिन फिर नादिन डी क्लार्क ने 54 गेंदों पर 84 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिला दी. इस तरह भारत को वर्ल्ड कप में पहली हार मिली. इससे पहले टीम इंडिया ने श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ लगातार दो मैचों में जीत हासिल की थी.