---Advertisement---

 
क्रिकेट

डेब्यू करते ही साउथ अफ्रीका के लिए ‘सिरदर्द’ बना ये गेंदबाज, ICC ने लिया एक्शन, अब पास करना होगा बड़ा टेस्ट

Australia vs South Africa: साउथ अफ्रीका के स्पिनर प्रेनेलन सुब्रायन की गेंदबाजी एक्शन संदिग्ध पाया गया है. पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम की 98 रन की जीत के बाद यह कदम उठाया गया है.

Prenelan Subrayen
Prenelan Subrayen

Australia vs South Africa: साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में बड़ी जीत दर्ज की थी, लेकिन अब टीम के लिए एक बुरी खबर भी सामने आई है. इस मैच में डेब्यू करने वाले साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर प्रेनेलन सुब्रायन के बॉलिंग एक्शन पर रिपोर्ट की गई है. 20 अगस्त को कैजेलिस स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में प्रोटियाज टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 98 रनों से हराया था. वहीं, मैच के बाद सुब्रायन के गेंदबाजी एक्शन को संदिग्ध रिपोर्ट किया गया. आईसीसी ने इस बात की जानकारी दी है.

प्रेनेलन सुब्रायन के बॉलिंग एक्शन पर उठे सवाल

ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका पहले वनडे मैच के बाद आईसीसी ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि मैच अधिकारियों ने अपनी मैच रिपोर्ट में 31 साल के ऑफ स्पिनर प्रेनेलन सुब्रायन के गेंदबाजी एक्शन को लेकर चिंता जताई है. नियम के मुताबिक, अब सुब्रायन को आईसीसी के मान्यता प्राप्त किसी टेस्टिंग सेंटर में जाकर अपने एक्शन को सही साबित करवाना होगा. जब तक उनका एक्शन वैध साबित नहीं हो जाता, तब तक उन पर बारीकी से नजर रखी जाएगी.

---Advertisement---

अपने वनडे डेब्यू में सुब्रायन ने अच्छी गेंदबाजी की थी. उन्होंने 10 ओवर में 46 रन देकर 1 विकेट भी झटका. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज ट्रैविस हेड को अपना शिकार बनाया. हेड को उन्होंने शानदार तरीके से स्टंप आउट कराया. इससे पहले सुब्रायन जुलाई 2025 में जिम्बाब्वे के खिलाफ एक टेस्ट खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 4 विकेट लिए थे.

साउथ अफ्रीका की बढ़ी टेंशन

हालांकि, सुब्रायन के बॉलिंग एक्शन पर उठे सवाल ने साउथ अफ्रीका की टेंशन बढ़ा दी है. बता दें कि, साउथ अफ्रीका पहले से ही अपने प्रमुख तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा के बिना खेल रही है, जो चोट के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं. अगर सुब्रायन अगले मैचों से बाहर होते हैं, तो उनकी जगह कॉर्बिन बॉश या फिर बाएं हाथ के स्पिनर सेनुरन मुथुस्वामी को मौका मिल सकता है.

साउथ अफ्रीका की बड़ी जीत

मैच की बात करें तो, साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 296 रन बनाए थे. टीम के लिए एडेन मार्करम (82), टेम्बा बावुमा (65) और मैथ्यू ब्रीट्ज़की (57) ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. इसके जवाब ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम सिर्फ 198 पर ही ढेर हो गई.

प्रोटियाज की ओर से केशव महाराज ने घातक गेंदबाजी करते हुए 33 रन देकर 5 विकेट झटके. इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. अब सीरीज के बाकी दो मैच क्रमशः 22 और 24 अगस्त को खेले जाएंगे.

ये भी पढ़ें- Asia Cup 2025 में कौन होगा टीम इंडिया का ओपनर? इन 3 खिलाड़ियों के बीच फंसा पेंच

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.