---Advertisement---

 
क्रिकेट

World Cup के लिए साउथ अफ्रीका ने किया टीम का ऐलान, 17 साल के खिलाड़ी को मिला मौका, पूर्व कप्तान को किया बाहर

Women's World Cup 2025: साउथ अफ्रीका ने आगामी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. साउथ अफ्रीका की इस 15 सदस्यीय टीम में 17 साल के खिलाड़ी को शामिल किया गया है.

South Africa
South Africa

South Africa squad for Women’s World Cup 2025: भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होने वाले आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के लिए साउथ अफ्रीका ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. 30 सितंबर से शुरू हो रहे इस बड़े टूर्नामेंट के लिए साउथ अफ्रीका ने 15 खिलाड़ियों का चयन किया है, जिसकी कमान स्टार बल्लेबाज लौरा वुल्वाई्ट को सौंपी गई है.

इस टीम में मारिजैन कैप, नोंडुमिसो शांगासे जैसे खिलाड़ियों को जगह मिली है, जबकि संन्यास से वापसी करने वालीं टीम की पूर्व कप्तान डैनी वैन नीकेर्क को बाहर कर दिया गया है. वहीं, साउथ अफ्रीका ने अपनी टीम में एक 17 साल की धाकड़ खिलाड़ी को मौका दिया है.

---Advertisement---

17 साल के खिलाड़ी को मिला मौका

क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने बुधवार, 3 सितंबर को महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की. लौरा वुल्वाई्ट की अगुवाई वाली इस टीम में क्लोए ट्रायन, मारिजाने कैप, सुने लूस और आयाबोंगा खाता जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. वहीं, विस्फोटक बल्लेबाज तजमिन ब्रिटस और स्टार ऑलराउंडर नादिन डी क्लर्क के साथ-साथ एनेके बॉश और एनेरी डर्कसन को टीम में जगह मिली है.

वहीं, विकेटकीपर के रूप में सिनालो जाफ्ता और कराबो मेसो को टीम में चुना गया है. बता दें कि, 17 साल की मेसो को पहली बार सीनियर वर्ल्ड कप खेलेंगी. वह दो बार 2023 और 2025 के अंडर-196 टी20 वर्ल्ड कप खेल चुकी हैं.

---Advertisement---

डेन वैन नीकेर्क को नहीं मिली जगह

हाल ही में संन्यास से वापसी करने वालीं साउथ अफ्रीका की पूर्व कप्तान डेन वैन नीकेर्क को वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम में जगह नहीं मिली है. माना जा रहा था कि उन्हें वर्ल्ड कप की टीम में जगह मिल सकती है, लेकिन वह सिलेक्टर्स का भरोसा जीतने में नाकाम रहीं. निकेर्क ने अपनी इंजरी से परेशान होकर अचानक संन्यास का ऐलान कर दिया था.

बता दें कि, वर्ल्ड कप से पहले साउथ अफ्रीका की टीम पाकिस्तान दौरे पर जाएगी, जहां लाहौर में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई टीम पाकिस्तान दौरे पर भी जाएगी. साउथ अफ्रीका टूर्नामेंट के पिछले संस्करण में सेमीफाइनलिस्ट था और ग्रुप स्टेज में दूसरे स्थान पर रहा था. टीम को सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड से हार का सामना करना पड़ा था.

ICC महिला वर्ल्ड कप 2025 के लिए साउथ अफ्रीका की टीम

लौरा वुल्वार्ड्ट (कप्तान), एनेके बॉश, तजमिन ब्रिट्स, नादिन डी क्लर्क, एनेरी डर्कसन, सिनालो जाफ्ता, मरीजाने कैप, आयाबोंगा खाका, मसाबाटा क्लास, सुने लूस, कराबो मेसो, नोंकुलुलेको म्लाबा, तुमी सेखुखुने, नोंडुमिसो शांगासे और क्लोए ट्रायन.

ट्रैवलिंग रिजर्व: मियाने स्मिट.

ये भी पढ़ें- इंग्लैंड को 8वें नंबर पर रखना… वसीम जाफर ने उड़ाया अंग्रेजों का मजाक, माइकल वॉन की यूं ली फिरकी

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.