---Advertisement---

 
क्रिकेट

PAK vs SA: पाकिस्तान दौरे के लिए साउथ अफ्रीका टीम का ऐलान, 3 नए खिलाड़ियों को मिला मौका, दिग्गज खिलाड़ी ने संन्यास से की वापसी

Pakistan vs South Africa: साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान के खिलाफ आगामी तीनों फॉर्मेट की सीरीज के लिए की अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. सबसे खास खबर यह है कि क्विंटन डिकॉक ने वनडे क्रिकेट से अपने रिटायरमेंट को वापस लेने का फैसला किया है.

Pakistan vs South Africa
Pakistan vs South Africa

South Africa Squad for Pakistan Tour: साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम अक्टूबर के महीने में पाकिस्तान का दौरा करेगी. इस दौरे में साउथ अफ्रीका की टीम पाकिस्तान के खिलाफ तीनों फॉर्मेट में सीरीज खेलेगी. दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी20I मैचों की सीरीज खेली जाएगी. पाकिस्तान के खिलाफ इन तीनों सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. इसके अलावा, नामीबिया के खिलाफ एक टी20 इंटरनेशनल मैच के लिए भी साउथ अफ्रीका ने टीम की घोषणा कर दी है.

टेंबा बावुमा की जगह इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी

12 से 24 अक्टूबर के बीच साउथ अफ्रीका की टीम लाहौर और रावलपिंडी में पाकिस्तान के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेलेगी. मौजूदा आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन साउथ अफ्रीका की टीम इस सीरीज के साथ नए WTC सत्र की शुरुआत करेगी. नियमित टेस्ट कप्तान टेंबा बावुमा चोट के कारण इस सीरीज से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह एडन मार्करम को टीम की कप्तानी सौंपी गई है.

---Advertisement---

वहीं, स्पिनर साइमन हार्मर की लंबे समय बाद टीम में वापसी हुई है. उनके अलावा, नुरन मुथुसामी और प्रेनेलन सुब्रायन को भी टीम में शामिल किया गया है. केशव महाराज को सिर्फ दूसरे टेस्ट के लिए चुना गया है, क्योंकि वह ग्रोइन की चोट से उबर रहे हैं.

क्विंटन डिकॉक ने वापस लिया संन्यास

T20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका टीम की कप्तानी डेविड मिलर को मिली है, जबकि ODI टीम की कमान मैथ्यू ब्रीट्जके संभालेंगे. वहीं, दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने वनडे संन्यास से वापस की है. उन्होंने 2023 वर्ल्ड कप के बाद ODI क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. डिकॉक को पाकिस्तान के खिलाफ T20 और ODI दोनों टीमों में चुना गया है. इसके अलावा, सिनेतेंबा क्यूशिले और रिवाल्डो मूनसामी को पहली बार मौका दिया गया है. टी20 मैच 28 अक्टूबर से 1 नवंबर तक और वनडे मुकाबले 4 से 8 नवंबर तक खेले जाएंगे.

साउथ अफ्रीका के पाकिस्तान दौरे का शेड्यूल

टेस्ट सीरीज

  • पहला टेस्ट: 12-16 अक्टूबर, गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
  • दूसरा टेस्ट: 20- 24 अक्टूबर, रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी

T20 सीरीज

  • पहला T20I: 28 अक्टूबर, रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी
  • दूसरा T20I: 31 अक्टूबर, गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
  • तीसरा T20I: 1 नवंबर, गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर

ODI सीरीज

  • पहला ODI: 4 नवंबर, इकबाल स्टेडियम, फैसलाबाद
  • दूसरा ODI: 6 नवंबर, इकबाल स्टेडियम, फैसलाबाद
  • तीसरा ODI: 8 नवंबर, इकबाल स्टेडियम, फैसलाबाद

पाकिस्तान के खिलाफ साउथ अफ्रीका की टेस्ट टीम

एडन मारक्रम (कप्तान), डेविड बेडिंघम, कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, टोनी डी जोरजी, जुबैर हमजा, साइमन हार्मर, मार्को जेनसन, केशव महाराज, वियान मुल्डर, सेनुरन मुथुसामी, कागिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स, प्रेनेलन सुब्रायन और काइल वेरेन.

पाकिस्तान के खिलाफ साउथ अफ्रीका की T20I टीम

डेविड मिलर (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, नंद्रे बर्गर , गेराल्ड कोएत्जी, क्विंटन डी कॉक, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, जॉर्ज लिंडे, क्वेना मफाका, लुंगी एनगिडी, नकाबा पीटर, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, एंडिले सिमेलाने और लिजाद विलियम्स.

पाकिस्तान के खिलाफ साउथ अफ्रीका की ODI टीम

मैथ्यू ब्रीट्जके (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, नंद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएत्जी, क्विंटन डी कॉक, टोनी डी जोरजी, डोनोवन फरेरा, ब्योर्न फोर्टुइन, जॉर्ज लिंडे, क्वेना मफाका, लुंगी एनगिडी, नकाबा पीटर, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस और सिनेथेम्बा केशिले.

नामीबिया के खिलाफ T20I सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की टीम

साउथ अफ्रीका ने नामीबिया के खिलाफ एकमात्र T20I के लिए भी टीम का ऐलान कर दिया है, जिसकी कप्तानी डोनोवन फरेरा को सौंपी गई है. 11 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका और नामीबिया की टीमें आमने-सामने होंगी. यह मुकाबला विंडहोक के नामीबिया क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा.

साउथ अफ्रीका की T20I टीम: डोनोवन फरेरा (कप्तान), नंद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएत्जी, क्विंटन डी कॉक, ब्योर्न फोर्टुइन, रीजा हेंड्रिक्स, रुबिन हरमन, क्वेना मफाका, रिवाल्डो मूनसामी, नकाबा पीटर, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, एंडिले सिमेलाने, जेसन स्मिथ, और लिजाद विलियम्स.

ये भी पढ़ें- IND vs PAK: भारत से लगातार करारी हार पर आगबूबला हुए शोएब अख्तर, लाइव TV पर पाकिस्तान टीम को जमकर लताड़ा

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.