SA vs NZ Preview: साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा। ये मैच दोनों टीमों के लिए अहम है। इस मैच को अपने नाम करने वाली टीम फाइनल में जगह बनाएगी। ऐसे में दोनों टीमों के लिए ये मुकाबला करो या मरो का होने वाला है। ये मैच 5 मार्च को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा। साउथ अफ्रीका ग्रुप B में शीर्ष पर रही, जबकि न्यूजीलैंड ग्रुप A में दूसरे स्थान पर रही थी। आइए इस मुकाबले से जुड़ी अहम जानकारियों पर नजर डालते हैं।
हेड टू हेड आंकड़े
दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 73 वनडे मैच खेले गए हैं। इस दौरान साउथ अफ्रीका ने 42 मैच जीते हैं, जबकि न्यूजीलैंड ने 26 मुकाबले अपने नाम किए हैं। 5 मुकाबले बेनतीजे रहे हैं।
इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें
साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मुकाबले में मार्को यानसेन, टॉम लैथम, टेम्बा बावुमा, मैट हेनरी, डेविड मिलर और विलियम ओ’रूर्के पर सभी की निगाहें रहने वाली हैं। ये खिलाड़ी शानदार फॉर्म में हैं और अकेले ही मैच का पासा पलटने का दम रखते हैं।
कब और कहां देखें मुकाबला
साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला मुकाबला भारतीय समयानुसार 2:30 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस 2 बजे शुरू होगा। मुकाबले का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा, जबकि लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार पर की जाएगी।
Predict the winner of both the semifinalists:
— R A T N I S H (@LoyalSachinFan) March 4, 2025
India Vs Australia –
New Zealand Vs South Africa – pic.twitter.com/iIhLLljVzG
दक्षिण अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 मैच संभावित प्लेइंग इलेवन
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम: रयान रिकेल्टन, टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वैन डेर डूसन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेट कीपर), डेविड मिलर, वियान मुल्डर, मार्को जेनसन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी।
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम: विल यंग, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, काइल जैमीसन, विलियम ओ’रुरके।
ये भी पढ़ें- IND vs AUS: स्टंप में लगी गेंद, फिर भी Out नहीं हुए स्टीव स्मिथ, देखें VIDEO