नेपाल से शर्मनाक हार के बाद वेस्टइंडीज को लगा बड़ा झटका! साउथ अफ्रीका ने अचानक रद्द कर दिए 2 T20I मैच, जानें वजह
South Africa vs West Indies: साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज में से दो मैच घटा दिया है. अब दोनों टीमों के बीच 5 की जगह तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. सीरीज की शुरुआत 27 जनवरी को होगी और आखिरी मैच 31 जनवरी को खेला जाएगा.
South Africa vs West Indies: दो बार की वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम का हाल इन दिनों बेहद खराब है. वेस्टइंडीज को हाल ही में नेपाल के खिलाफ शारजाह में खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. इसी के साथ वेस्टइंडीज की टीम नेपाल के हाथों हारने वाली पहली फुल मेंबर टीम बन गई है.
वहीं, अब वेस्टइंडीज को एक और बड़ा झटका लगा है. साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज को 5 मैचों से घटाकर तीन मैचों का कर दिया है. क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने इसकी जानकारी दी है और इसके पीछे की बड़ी वजह भी बताई है.
साउथ अफ्रीका-वेस्टइंडीज T20 सीरीज के शेड्यूल में हुआ बड़ा बदलाव
ESPN क्रिकइन्फो के मुताबिक, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज 27 जनवरी से 6 फरवरी तक खेला जाना था. लेकिन अब यह सीरीज 5 के बजाय तीन मैचों का होगा और 31 जनवरी को ही समाप्त हो जाएगा, क्योंकि क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने दो मैच हटाने का फैसला किया है. ये मैच केपटाउन के न्यूलैंड्स और लंदन के बफेलो पार्क में होने थे.
दरअसल, यह बदलाव 2026 टी20 वर्ल्ड कप के शेड्यूल के साथ टकराव के कारण किया गया है. जनवरी से टी20 वर्ल्ड कप की समर्थन अवधि की शुरू हो जाएगी. ऐसे में क्रिकेट साउथ अफ्रीका को उससे पहले इस सीरीज को खत्म करना होगा. वहीं, दो मैचों के कम हो जाने से वेस्टइंडीज की टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों को झटका जरूर लगा होगा.
कब और कहां होंगे मुकाबले?
इस बदलाव के बाद अब साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. सीरीज का पहला मुकाबला 27 जनवरी को खेला जाएगा. वहीं, दूसरा मैच 29 जनवरी और तीसरा मैच 31 जनवरी को होगा. ये मैच क्रमश: पार्ल के बोलैंड पार्क, सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क और जोहान्सबर्ग के वांडरर्स में खेला जाएगा.
बता दें कि, सीरीज का आखिरी मैच ‘पिंक डे’ के रूप में मनाया जाएगा, जिसमें साउथ अफ्रीकी टीम स्तन कैंसर के इलाज के लिए फंड जुटाने और जागरूकता बढ़ाने के लिए गुलाबी रंग की जर्सी पहन कर मैदान पर उतरेगी.
- पहला टी20 मैच – 27 जनवरी, बोलैंड पार्क, पार्ल)
- दूसरा टी20 मैच – 29 जनवरी, सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन)
- तीसरा टी20 मैच – 31 जनवरी, वांडरर्स स्टेडियम, जोहान्सबर्ग