IPL 2025: वापस लौटने की टेंशन खत्म, साउथ अफ्रीका के ये 8 खिलाड़ी पूरा सीजन खेलेंगे, बोर्ड ने लिया बड़ा फैसला
IPL 2025: क्रिकेट साउथ अफ्रीका की तरफ से आईपीएल टीमों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. अब खिलाड़ी प्लेऑफ तक आईपीएल का हिस्सा रह सकते हैं क्योंकि टीम WTC फाइनल के लिए तैयारी 3 जून से शुरू करेगी.

IPL 2025: आईपीएल के दूसरे चरण में विदेशी खिलाड़ियों के आने को लेकर लगातार अपडेट सामने आ रहे हैं. ताजा अपडेट के अनुसार साउथ अफ्रीका के सभी खिलाड़ी एक बार फिर से आईपीएल में जुड़ने के लिए तैयार हैं. क्रिकेट साउथ अफ्रीका की तरफ से वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल को लेकर तैयारियों 3 जून से शुरू की जाएगी. ये कई टीमों के लिए गुड न्यूज है क्योंकि साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी लगभग सभी टीमों का हिस्सा है.
🚨 SA PLAYERS IN THE IPL PLAYOFFS. 🚨
– CSA will start their preparations for the WTC Final from 3rd June. (The Age). pic.twitter.com/CmG6OnzViH---Advertisement---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 15, 2025
इन टीमों को होगा फायदा
साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी जल्द ही एक बार फिर से आईपीएल के बचे हुए मैचों में जलवा बिखेरते हुए नजर आने वाले हैं. इससे पहले बोर्ड की तरफ से सामने आए बयान के मुताबिक वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए टीम में शामिल खिलाड़ियों को 26 मई तक वापस लौटना था. अगर ऐसा होता तो इसका सीधा असर कई बड़ी टीमों पर पड़ता. यहां देखें लिस्ट
खिलाड़ी का नाम | आईपीएल टीम (2025) |
---|---|
कॉर्बिन बॉश | मुंबई इंडियंस |
वियान मुल्डर | सनराइजर्स हैदराबाद |
मार्को जेनसन | पंजाब किंग्स |
एडेन मार्करम | लखनऊ सुपरजाइंट्स |
लुंगी एनगिडी | रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु |
कगिसो रबाडा | गुजरात टाइटन्स |
रयान रिकेल्टन | मुंबई इंडियंस |
ट्रिस्टन स्टब्स | दिल्ली कैपिटल्स |
ऐसा है आईपीएल का शेड्यूल
17 मई से आईपीएल की शुरुआत होने जा रही है. पहला मुकाबला केकेआर और आरसीबी के बीच खेला जाएगा. इसके बाद 29 मई को प्लेऑफ का पहला मुकाबला खेला जाएगा. फाइनल मैच 3 जून को होना है. प्लेऑफ के लिए अभी तक वेन्यू का ऐलान नहीं किया गया है.
11 जून से खेला जाएगा WTC फाइनल
साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच WTC फाइनल का मुकाबला लॉर्ड्स के मैदान पर 11 जून से खेला जाएगा. साउथ अफ्रीकी टीम पहली बार ये मुकाबला खेलेगी तो वहीं ऑस्ट्रेलिया अपना खिताब बचाने के लिए उतरेगी. इस फाइनल की वजह से ही दोनों टीमों के कई खिलाड़ियों पर आईपीएल के बचे हुए मैचों से बाहर होने का खतरा था लेकिन अब साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियों के लिए रास्ता साफ होता नजर आ रहा है.
ये भी पढ़िए- IPL 2025: RCB का सबसे बड़ा मैच विनर लौटने को तैयार, 18 विकेट लिए, अब दिलाएगा ट्रॉफी