क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने सोमवार को भारत और मेजबान श्रीलंका के खिलाफ होने वाली आगामी त्रिकोणीय महिला वनडे सीरीज़ के लिए प्रोटियाज़ महिला टीम की घोषणा कर दी है. इस टीम में तीन युवा खिलाड़ियों को पहली बार राष्ट्रीय टीम में जगह मिली है. अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप 2024 में शानदार प्रदर्शन करने वाली कराबो मेसो और सेशनी नायडू को पहली बार सीनियर टीम में शामिल किया गया है. वहीं, ऑलराउंडर मियाने स्मिट, जो पिछले साल महिला टी20 विश्व कप के दौरान ट्रैवलिंग रिजर्व के रूप में टीम के साथ थीं, उन्हें भी मुख्य टीम में जगह दी गई है.
इन युवा चेहरों के साथ अनुभवी खिलाड़ी नोंडुमिसो शांगासे भी टीम में वापस लौटी हैं. वे पिछली बार जून 2023 में भारत दौरे पर टीम का हिस्सा थीं.
The Nets are calling 📞
— Proteas Women (@ProteasWomenCSA) April 13, 2025
The Proteas Women are bringing the heat ahead of the Tri-Nation Series! 🏏🇿🇦#AlwaysRising #WozaNawe #BePartOfIt pic.twitter.com/pI6eQBGWmB
ये चार खिलाड़ी टीम से बाहर हुई
आयंडा ह्लुबी (सीमर), मिके डे रिडर (विकेटकीपर) और ओपनिंग बैटर लारा गुडॉल की जगह शामिल की गई हैं. इसके अलावा, दिग्गज ऑलराउंडर मेरिजान कैप इस सीरीज में नहीं खेलेंगी क्योंकि वे आगामी अंतरराष्ट्रीय दौरों और भारत में होने वाले आईसीसी महिला विश्व कप की तैयारी के लिए अपने फिटनेस कार्यक्रम में व्यस्त हैं.
हेड कोच ने क्या कहा?
प्रोटियाज महिला टीम के मुख्य कोच मंडला माशिम्बी ने कहा, “यह एक संतुलित और प्रतिभाशाली टीम है. युवाओं और अनुभवी खिलाड़ियों का मेल टीम को मजबूती देता है. हमें उम्मीद है कि श्रीलंका में जो तैयारी हमने की है, उसे मैदान पर उतार पाएंगे.” यह त्रिकोणीय सीरीज़ 27 अप्रैल से कोलंबो के आर. प्रेमदासा इंटरनेशनल स्टेडियम में शुरू होगी और सभी मुकाबले वहीं खेले जाएंगे.
साउथ अफ्रीका टीम
लौरा वोलवार्ट (कप्तान), अनेके बॉश, ताज़मिन ब्रिट्स, नादीन डी क्लार्क, एनरी डर्कसन, सीनालो जाफ्टा, अयाबोंगा खाका, मसाबाता क्लास, सूने लूस, कराबो मेसो, नोंकुलुलेको म्लाबा, सेशनी नायडू, नोंडुमिसो शांगासे, मियाने स्मिट और क्लो ट्रायॉन.
ये भी पढ़ें:- T20 Mumbai League: तीसरे सीजन के लिए रिकॉर्ड 2800 खिलाड़ियों का पंजीकरण, मई में होगी धमाकेदार वापसी