साउथ अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका में होने वाली आगामी वनडे ट्राई-सीरीज के लिए अपनी टीम में एक बदलाव किया है. 31 वर्षीय बल्लेबाजी ऑलराउंडर एनेके बॉश को बीमारी के कारण टीम से बाहर किया गया है. उनकी जगह टॉप ऑर्डर की बल्लेबाज लारा गुडॉल को टीम में शामिल किया गया है.
टीम की कप्तान लौरा वोलवार्ट की अगुवाई में अनुभवी खिलाड़ियों और नवोदित प्रतिभाओं का मिश्रण देखने को मिलेगा. टीम में च्लोए ट्रायन, आयाबोंगा खाका, सिने लूस और नोंकुलुलेको म्लाबा जैसे खिलाड़ी शामिल हैं, जो टीम की रीढ़ माने जाते हैं. इसके अलावा, तीन खिलाड़ियों को पहली बार सीनियर राष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया है.
Batting all-rounder Anneke Bosch has been ruled out of the Proteas Women’s upcoming One-Day International Tri-Series against Sri Lanka and India, taking place from 27 April – 11 May.
— Proteas Women (@ProteasWomenCSA) April 17, 2025
Bosch will miss the tour due to illness, and as a precaution, has been replaced by World Sports… pic.twitter.com/lSbAPZ91gb
विकेटकीपर कराबो मेसो और स्पिनर सेशनी नाइडू, जिन्होंने इस वर्ष के आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका का प्रतिनिधित्व किया था, को त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए टीम में नामित किया गया है. इसके साथ ही, ऑलराउंडर मियाने स्मित को भी टीम में जगह मिली है, जो पिछले वर्ष के आईसीसी महिला टी20 विश्व कप में रिजर्व खिलाड़ी के रूप में यात्रा कर चुकी हैं.
वोलवार्ट की अगुवाई वाली टीम 29 अप्रैल को आर. प्रेमदासा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी. यह त्रिकोणीय श्रृंखला प्रत्येक टीम को एक-दूसरे के खिलाफ दो बार खेलने का अवसर प्रदान करेगी, और शीर्ष दो टीमें फाइनल में मुकाबला करेंगी. वनडे ट्राई सीरीज के सभी मैच आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा.
वनडे-ट्राई सीरीज का पूरा शेड्यूल
- पहला एकदिवसीय – 27 अप्रैल: श्रीलंका बनाम भारत
- दूसरा एकदिवसीय – 29 अप्रैल: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका
- तीसरा एकदिवसीय – 2 मई: श्रीलंका बनाम दक्षिण अफ्रीका
- चौथा एकदिवसीय – 4 मई: श्रीलंका बनाम भारत
- पाँचवां एकदिवसीय – 7 मई: दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत
- छठा एकदिवसीय – 9 मई: श्रीलंका बनाम दक्षिण अफ्रीका
- फाइनल – 11 मई
साउथ अफ्रीका महिला टीम
लौरा वोलवार्ट (कप्तान), ताज़मिन ब्रिट्स, नादिन डे क्लर्क, अनेरी डर्कसेन, लारा गुडॉल, सिने लूस, आयाबोंगा खाका, मसाबाता क्लास, कराबो मेसो, नोंकुलुलेको म्लाबा, सेशनी नाइडू, नोंडुमिसो शांगासे, मियाने स्मित, च्लोए ट्रायन.
ये भी पढ़ें:- MI vs SRH: रोहित शर्मा ने वानखेड़े स्टेडियम में जड़ा अनोखा ‘शतक’! अपने नाम किए 2 बड़े रिकॉर्ड