WCL 2025: आखिरकार पूरा हो गया गया एबी डिविलियर्स का सपना, पाकिस्तान की धज्जियां उड़ा जीता खिताब
WCL 2025: साउथ अफ्रीका की टीम ने एबी डिविलियर्स की कप्तानी में वर्ल्ड लीजेंड चैंपियनशिप 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया है. फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को हरा टीम ने जीत दर्ज की. मैच में एक बार फिर से डिविलियर्स का तूफान आया जिसमें पूरी पाक टीम ही उड़ गई.

WCL 2025: साउथ अफ्रीका की टीम को क्रिकेट जगत में चोकर्स के नाम से जाना जाता है. अफ्रीकी टीम से एक से बढ़कर एक दिग्गज खिलाड़ी निकले हैं जिन्होंने विश्व क्रिकेट में अपना नाम किया और कई बड़े रिकॉर्ड स्थापित किए. हालांकि टीम के नाम केवल 2 आईसीसी खिताब ही हैं. साल 1998 में नॉकआउट ट्रॉफी जीतने के बाद अफ्रीकी टीम को 27 साल के लंबे इंतजार के बाद आईसीसी खिताब जीत का स्वाद चखने को मिला. टीम के दिग्गज खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने क्रिकेट जगत में खूब नाम कमाया लेकिन वो एक भी खिताब अपनी टीम को नहीं जिता पाए. अब आखिरकार उनका सपना पूरा हो गया है. वर्ल्ड लीजेंड चैंपियनशिप 2025 में साउथ अफ्रीका की टीम ने पाकिस्तान को रौंदते हुए खिताब अपने नाम किया है.
Signed ✍️
Sealed ✅
Delivered 🏆
𝐒𝐨𝐮𝐭𝐡 𝐀𝐟𝐫𝐢𝐜𝐚 𝐂𝐡𝐚𝐦𝐩𝐢𝐨𝐧𝐬 𝐚𝐫𝐞 𝐲𝐨𝐮𝐫 𝐖𝐂𝐋 𝟐𝟎𝟐𝟓 𝐖𝐈𝐍𝐍𝐄𝐑𝐒 🎉#WCL2025 #SAChampions pic.twitter.com/GFnLMtVhdS---Advertisement---— FanCode (@FanCode) August 2, 2025
डिविलियर्स की कप्तानी में जीता टाइटल
एबी डिविलियर्स की कप्तानी में साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड लीजेंड चैंपियनशिप का दूसरा सीजन अपने नाम किया. फाइनल में टीम का सामना पाकिस्तान से था जो कि भारत के वॉकआउट करने के बाद सीधे फाइनल में पहुंची थी. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाक टीम ने 20 ओवरों में 195 रन बनाए. दवाब भरे मुकाबले में एक बार फिर से साउथ अफ्रीका के लिए कप्तान डिविलियर्स खड़े नजर आए. 41 साल के डिविलियर्स ने फाइनल में तूफानी पारी खेलते हुए पाकिस्तानी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दीं. उन्होंने 60 गेंदों का सामना करते हुए 120 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम को जीत दिलाकर नाबाद वापस लौटे.
भारतीय टीम ने बॉयकॉट किया था सेमीफाइनल
इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम भी युवराज सिंह की कप्तानी में उतरी थी. भारत चैंपियंस ने भी कमाल का प्रदर्शन दिखाते हुए वेस्टइंडीज को हरा सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की थी. इसके बाद सेमीफाइनल में टीम का सामना पाकिस्तान से होना था. टूर्नामेंट में दूसरी बार भारतीय खिलाड़ियों ने देश भक्ति को ऊपर रखते हुए इस मैच में नहीं खेलने का फैसला किया. इसी के चलते पाकिस्तानी टीम सीधे तौर पर फाइनल में पहुंच गई लेकिन खिताब नहीं जीत पाई. वर्ल्ड लीजेंड चैंपियनशिप के पहले सीजन में भारतीय टीम पाक को रौंद खिताब पर कब्जा किया था तो दूसरे सीजन में साउथ अफ्रीका के हाथों जख्म मिला है.