---Advertisement---

क्रिकेट

इन 5 दिग्गजों को ODI का महान बल्लेबाज मानते हैं एबी डिविलियर्स, 3 भारतीय भी शामिल

AB de Villiers Picks: साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने वनडे में ऑल टाइम के लिए 5 बल्लेबाजों के नाम का चुनाव किय है.

AB

AB De Villiers Picks His Top 5 ODI Batters of All Time: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट अपने आखिरी पड़ाव पर है. 9 मार्च को दुबई में भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाना है. इससे पहले, साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने ऑल टाइम के लिए टॉप 5 वनडे बल्लेबाजों को चुना है. खास बात यह है कि डिविलियर्स ने जिन बल्लेबाजों को चुना है, उनमें एक नाम ऐसा भी है जो इस समय इंटरनेशनल क्रिकेट में सक्रिय है और मौजूदा चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में चौथे नंबर पर है.

डिविलियर्स ने जिन पांच खिलाड़ियों को चुना है, उनमें तीन भारतीय हैं. वहीं, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका से एक-एक खिलाड़ी को शामिल किया गया है. डिविलियर्स ने खुद को इस लिस्ट में शामिल नहीं किया है. तो आइए जानते हैं, कौन हैं वे पांच खिलाड़ी जिन्हें डिविलियर्स ने अपनी ऑल टाइम लिस्ट में जगह दी है.

---Advertisement---

एबी डिविलियर्स की ऑल टाइम 5 ODI बल्लेबाजों की सूची

  1. एमएस धोनी
  2. विराट कोहली
  3. सचिन तेंदुलकर
  4. रिकी पोटिंग
  5. जैक्स कैलिस

1. एमएस धोनी

---Advertisement---

भारत को टी20 वर्ल्ड कप, वनडे वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जिताने वाले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी को एबी डिविलियर्स ने ऑल टाइम वनडे बल्लेबाजों की सूची में शामिल किया है. महेंद्र सिंह धोनी ने तीनों फॉर्मेट में कुल महेंद्र सिंह धोनी ने तीनों फॉर्मेट में कुल 538 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 17,266 रन बनाए हैं.

महेंद्र सिंह धोनी का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर

फॉर्मेटमैचरनएवरेजस्ट्राइक रेट
टेस्ट90487638.0959.12
वनडे3501077350.5887.57
टी20I98161737.60126.14

2. सचिन तेंदुलकर

दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को भी डिविलियर्स ने अपनी लिस्ट में शामिल किया है. सचिन इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक लगाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर हैं. उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में कुल 664 मैच खेले, जिसमें उन्होंने तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी20) मिलाकर 34,357 रन बनाए. उन्होंने 200 टेस्ट मैचों में 15,921 रन, 463 वनडे मैचों में 18,426 रन, और 1 टी20 मैच में 10 रन बनाए.

सचिन तेंदुलकर का इंटरनेशनल करियर

फॉर्मेटमैचरनएवरेजस्ट्राइक रेट
टेस्ट20015,92153.7954.09
वनडे46318,42644.8386.24
टी20I11010.0083.34

3. विराट कोहली

डिविलियर्स की लिस्ट में विराट कोहली भी शामिल हैं. उन्होंने अपने करियर में अब तक कुल 549 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 27598 रन बनाए हैं. उन्होंने 123 टेस्ट मैचों में 9230 रन, 301 वनडे मैचों में 14180 रन, और 125 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 4188 रन बनाए हैं. विराट का टेस्ट क्रिकेट में औसत 46.85, वनडे में 58.11, और टी20 में 48.7 रहा है, जिससे पता चलता है कि वे हर फॉर्मेट में शानदार बल्लेबाज रहे हैं. खास बात ये है कि वो इस समय इंटरनेशनल क्रिकेट में सक्रिय हैं.

विराट कोहली का इंटरनेशनल करियर

प्रारूपमैचरनऔसतस्ट्राइक रेट
टेस्ट123923046.8555.58
वनडे3011418058.1193.36
टी20125418848.7137.05
आईपीएल252800438.67131.98

4. रिकी पोंटिंग

साउथ अफ्रीका के इस खिलाड़ी ने अपनी लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को शामिल किया है. पोटिंग की गिनती दुनिया के महानतम बल्लेबाजों में की जाती है. उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 543 मैच खेले हैं, जिसमें 27082 रन बनाए हैं.

रिकी पोंटिंग का इंटरनेशनल करियर

फॉर्मेटमैचरनऔसतस्ट्राइक रेट
टेस्ट16813,37851.8558.73
वनडे37513,70442.0480.40
टी201740128.64132.79

5. जैक्स कैलिस

साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर की गितनी दुनिया के महान खिलाड़ियों में होती है. डिविलियर्स ने इन्हें भी अपनी लिस्ट में शामिल किया है. इस खिलाड़ी ने अपने करियर में कुल 519 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले, जिसमें 25,534 रन बनाए और 577 विकेट लिए. उन्होंने 166 टेस्ट मैचों में 13,289 रन और 292 विकेट, 328 वनडे मैचों में 11,579 रन और 273 विकेट, जबकि 25 टी20 मैचों में 666 रन और 12 विकेट अपने नाम किए.

जैक्स कैलिस का क्रिकेट करियर

बैटिंग रिकॉर्ड

फॉर्मेटमैचरनऔसतस्ट्राइक रेट
टेस्ट16613,28955.3745.98
वनडे32811,57944.3672.90
टी202566635.05119.36
आईपीएल982,42728.55109.23

बॉलिंग रिकॉर्ड

फॉर्मेटमैचविकेटऔसतइकॉनमीस्ट्राइक रेट
टेस्ट16629232.652.8369.29
वनडे32827331.794.8439.38
टी20251227.757.2423.00

ये भी पढ़ें:- Champons Trophy 2025 Final: 46 रन बना लिए तो विराट रचेंगे इतिहास, टूट जाएगा क्रिस गेल का ये बड़ा रिकॉर्ड

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

IPL 2025
क्रिकेट

‘IPL के लिए प्लेयर भेजना बंद करो’, दूसरे देशों पर क्यों भड़के इंजमाम उल हक? बताया आखिर क्या है दिक्कत

IPL 2025: आईपीएल के नए सीजन की शुरुआत से पहले पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर इंजमाम उल हक ने एक बार फिर से की आईपीएल बॉयकॉट करने की मांग. सभी देशों के बोर्ड से की ये अपील

View All Shorts