ZIM vs SA U 19 Youth ODI: यूथ ODI में 18 साल के इस खिलाड़ी का ‘धमाका’, दोहरा शतक जड़ रच डाला इतिहास
ZIM vs SA U 19 Youth ODI: साउथ अफ्रीका के एक युवा खिलाड़ी ने यूथ वनडे क्रिकेट में कमाल की पारी खेल इतिहास रच दिया है. उनकी ये पारी सालों तक याद रखी जाएगी ऐसा क्यों? आइए आपको बताते हैं.

ZIM vs SA U 19 Youth ODI: साउथ अफ्रीका के 18 साल के युवा खिलाड़ी ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए अंडर 19 यूथ क्रिकेट में इतिहास रच दिया है. जिम्बाब्वे के खिलाफ हुए मुकाबले में जोरिच वैन शाल्कविक ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक जड़ा और वो यूथ वनडे के इतिहास में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने इस मैच में कमाल की पारी खेलते हुए 215 रन बनाए और यूथ वनडे इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बना डाला. इससे पहले यूथ वनडे में हाई स्कोर का रिकॉर्ड श्रीलंका के हसीथा बोयागोड़ा के नाम दर्ज था. उन्होंने साल 2018 में केन्या के खिलाफ 191 रनों की पारी खेल ये उपलब्धि हासिल की थी.
🔥 Record-Breaker Alert! 🔥
A phenomenal history-making innings from Jorich van Schalkwyk as he holds the highest individual score ever for an SA U19 player 🇿🇦👏.
A sublime knock filled with class, composure, and power. Take a bow, young man! 🙌#WozaNawe pic.twitter.com/RGHviDbhZ7---Advertisement---— Proteas Men (@ProteasMenCSA) July 22, 2025
बांग्लादेश के खिलाफ निकल गया था मौका
इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ यूथ वनडे मैच में उनके पास ये कारनामा करने का मौका था लेकिन किस्मत उनके साथ नहीं थी. खराब रोशनी के कारण मैच 32 गेंद पहले ही खत्म हो गया था और उन्होंने उस मैच में 164 रन बनाए थे. अगर उस मैच में सारे ओवर खेले जाते तो शायद वो पहले ही ये रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते थे.
शुरुआत से की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी
उन्होंने इस मैच की शुरुआत से ही आतिशी अंदाज में बल्लेबाजी की. एक तरफ से टीम के विकेट गिरे लेकिन उन्होंने अपनी रन बनाने की रफ्तार कम नहीं होने दी. 48 गेंदों में अर्धशतक पूरा करने के बाद उन्होंने 86 गेंदों में सैकड़ा जड़ा. इसके बाद उन्होंने लगातार चौकों-छक्कों की बौछार कर दी और महज 145 गेंदों में ही दोहरा शतक जड़ डाला. उनकी इस पारी के दम पर साउथ अफ्रीका की टीम ने 50 ओवरों में 386 रन ठोक दिए.