---Advertisement---

 
क्रिकेट

SRH vs KKR: हेनरिक क्लासेन ने जड़ा तूफानी शतक, ये मुकाम हासिल करने वाले बने तीसरे बल्लेबाज

SRH vs KKR: सनराइजर्स हैदराबाद के हेनरिक क्लासेन ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ तूफानी शतक जड़ इतिहास रच दिया है. क्लासेन आईपीएल इतिहास में संयुक्त रूप से तीसरा सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

Heinrich Klaasen
Heinrich Klaasen

SRH vs KKR, Heinrich Klaasen: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2025 के 68वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने तूफानी शतक जड़ दिया है. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए क्लासेन ने सिर्फ 37 गेंदों पर सेंचुरी ठोक डाली.

क्लासेन ने KKR गेंदबाजों की जमकर कुटाई की और नाबाद 105 रनों की पारी खेली. उनकी इस धमाकेदार पारी के बदौलत SRH ने 278 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. इसी के साथ क्लासेन ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है.

---Advertisement---

क्लासेन ने जड़ा IPL में तीसरा सबसे तेज शतक

KKR के खिलाफ हेनरिक क्लासेन ने 39 गेंदों में नाबाद 105 रनों की धुंआधार पारी खेली, जिसमें उन्होंने 7 चौके और 9 छक्के लगाए. यह क्लासेन के आईपीएल करियर का दूसरा और केकेआर के खिलाफ पहला शतक रहा. क्लासेन का ये शतक आईपीएल इतिहास का तीसरा सबसे तेज शतक भी है. वह आईपीएल इतिहास में संयुक्त रूप से तीसरा सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

उन्होंने इस मामले में यूसुफ पठान की बराबरी की, जिन्होंने आईपीएल 2010 में 37 गेंदों में सेंचुरी लगाई थी. IPL इतिहास में सबसे तेज शतक अभी भी क्रिस गेल के नाम है, जिन्होंने 2013 में सिर्फ 30 गेंदों में सेंचुरी ठोकी थी. वहीं, इसी साल 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने भी 35 गेंदों में सेंचुरी लगाई थी.

---Advertisement---

IPL में सबसे तेज शतक

रैंकबल्लेबाजगेंदेंमुकाबलावर्ष
1क्रिस गेल30RCB vs PWI2013
2वैभव सूर्यवंशी35RR v s GT2025
3हेनरिक क्लासेन37SRH vs KKR2025
=3यूसुफ पठान37RR vs MI2010
5डेविड मिलर38KXIP vs RCB2013
6ट्रैविस हेड39SRH vs RCB2024

SRH के लिए सबसे तेज सेंचुरी

इसके अलावा, हेनरिक क्लासेन ने के नाम सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से सबसे तेज सेंचुरी लगाने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. क्लासेन ने सिर्फ 37 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और ट्रेविस हेड का रिकॉर्ड तोड़ डाला. हेड ने पिछले सीजन 39 गेंदों में शतक जड़ा था.

वहीं, इस पारी के दौरान क्लासेन ने महज 17 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था. इसके साथ ही वह IPL इतिहास में SRH के लिए दूसरा सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. इस मामले में अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड संयुक्त रूप से पहले पायदान पर हैं, जिन्होंने सिर्फ 16 गेंदों पर यह कारनामा किया था.

ये भी पढ़ें- IPL 2026 में खेलेंगे MS Dhoni? जाते-जाते कर गए बड़ा खुलासा

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.