---Advertisement---

क्रिकेट

SRH vs PBKS Highlights: हैदराबाद ने चेज किया IPL का दूसरा सबसे बड़ा टारगेट, ‘किंग्स’ को उड़ा ले गया अभिषेक-हेड का तूफान

SRH vs PBKS: आईपीएल 2025 के 27वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 8 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की. हैदराबाद ने IPL के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा टारगेट चेज किया.

IPL 2025
IPL 2025

IPL 2025, SRH vs PBKS Highlights: आईपीएल 2025 के 27वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी. पहले बल्लेबाजी करते हुए हुए पंजाब की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 245 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया था. जवाब में अभिषेक शर्मा के धमाकेदार शतक के बदौलत SRH ने सिर्फ 18.3 ओवर में ही 247 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. हैदराबाद के लिए अभिषेक शर्मा ने 55 गेंदों में 141 रनों की तूफानी पारी खेली. वहीं, ट्रेविस हेड ने 37 गेंदों पर 66 रन बनाए. यह हैदराबाद की इस सीजन में दूसरी जीत है, जो उसे लगातार चार हार झेलने के बाद मिली है. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर चेस कर लिया है.

---Advertisement---

23:23 (IST) 12 Apr 2025
हैदराबाद की धमाकेदार जीत

आईपीएल 2025 के 27वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को 9 विकेट से करारी मात दी. पहले बैटिंग करते हुए पंजाब ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 245 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया था. लेकिन हैदराबाद के ओपनर्स अभिषेक शर्मा ने गेम ही पलट दिया. उनके शानदार शतक की बदौलत SRH ने सिर्फ 18.3 ओवर में ही 247 रन बना डाले और मैच 9 बॉल बाकी रहते जीत लिया. अभिषेक शर्मा ने 55 गेंदों में 141 रनों की तूफानी पारी खेली. अपनी पारी में उन्होंने 14 चौके और 10 छक्के लगाए. उनके अलावा, ट्रेविस हेड ने 37 गेंदों पर 66 रन बनाए. वहीं, पंजाब की ओर से चहल और अर्शदीप 1-1 विकेट लेने में सफल रहे.

We said #playwithfire… and oh, they did. 🍿🔥#srhvpbks | #tataipl2025 pic.twitter.com/S9BMIC7CGl— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) April 12, 2025
23:10 (IST) 12 Apr 2025
हैदराबाद को लगा दूसरा झटका

17वें ओवर की दूसरी गेंद पर हैदराबाद को दूसरा झटका लगा. अभिषेक शर्मा 55 गेंदों पर 141 रन बनाकर पवेलियन लौटे. अभिषेक को अर्शदीप सिंह ने आउट किया.

22:48 (IST) 12 Apr 2025
अभिषेक शर्मा ने जड़ा तूफानी शतक

पंजाब किंग्स के खिलाफ अभिषेक शर्मा ने तूफानी शतक जड़ दिया है. उन्होंने 40 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. इस दौरान उन्होंने 11 चौके और 6 छक्के लगाए.

22:45 (IST) 12 Apr 2025
हैदराबाद को लगा पहला झटका

13वें ओवर की दूसरी गेंद पर हैदराबाद को पहला झटका लगा. ट्रेविस हेड 37 गेंदों पर 66 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उन्हें युजवेंद्र चहल ने चलता किया.

22:38 (IST) 12 Apr 2025
ट्रेविस हेड ने जड़ा अर्धशतक

पंजाब किंग्स के खिलाफ ट्रेविस हेड ने भी अर्धशतक जड़ दिया है. हेड ने 30 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. इस दौरान उनके बल्ले से 8 चौके और दो छक्के निकले.

22:15 (IST) 12 Apr 2025
अभिषेक शर्मा ने ठोका तूफानी अर्धशतक

SRH के स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा अपने फॉर्म में लौट चुके हैं और पंजाब किंग्स के खिलाफ तूफानी अर्धशतक जड़ दिया है. अभिषेक ने सिर्फ 19 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 3 छक्के जड़े.

22:11 (IST) 12 Apr 2025
ट्रेविस हेड और अभिषेक ने बरपाया कहर

पंजाब किंग्स के खिलाफ ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा बल्ले से कहर बरपा रहे हैं. दोनों ने मिलकर पावरप्ले के 6 ओवरों में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए SRH का स्कोर 83 रन तक पहुंचा दिया है. हेड 18 गेंदों पर 24 रन और अभिषेक 18 गेंद पर 49 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

21:41 (IST) 12 Apr 2025
सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी शुरू

लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा पारी की शुरुआत करने आए हैं. वहीं, पंजाब किंग्स की ओर से तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह पहला ओवर करने आए हैं.

21:22 (IST) 12 Apr 2025
पंजाब किंग्स ने बनाए 245 रन

पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 245 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, पंजाब के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा 82 रनों की तूफानी पारी खेली. आखिर ओवरों में मार्कस स्टोनिस ने 11 गेंदों पर 34 रनों की आतिशी पारी खेली. वहीं, हैदराबाद की ओर से हर्षल पटेल ने सर्वाधिक 4 विकेट झटके, जबकि ईशान मलिंगा ने 2 विकेट लिए.

21:09 (IST) 12 Apr 2025
पंजाब किंग्स का छठा विकेट गिरा

18वें ओवर की तीसरी गेंद पर पंजाब किंग्स ने अपना छठा विकेट गंवा दिया. कप्तान श्रेयस अय्यर 36 गेंदों पर 82 रन बनाकर पवेलियन लौटे. अय्यर को हर्षल पटेल ने आउट किया.

20:49 (IST) 12 Apr 2025
पंजाब का चौथा विकेट गिरा

15वें ओवर की पहली गेंद पर हर्षल पटेल ने पंजाब किंग्स को चौथा झटका दिया. शशांक सिंह सिर्फ 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे.

20:44 (IST) 12 Apr 2025
पंजाब को लगा तीसरा झटका

14वें ओवर में पंजाब किंग्स को तीसरा झटका लगा. नेहल वढेरा 22 गेंदों पर 27 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उन्हें ईशान मलिंगा ने LBW आउट किया.

20:12 (IST) 12 Apr 2025
पंजाब को लगा दूसरा झटका

7वें ओवर की पांचवीं गेंद पर पंजाब को दूसरा झटका लगा. प्रभसिमरन सिंह 23 गेंदों पर 42 रन बनाकर इशान मलिंगा की गेंद पर आउट हुए.

20:01 (IST) 12 Apr 2025
पंजाब किंग्स को लगा पहला झटका

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने प्रियांश आर्या को पवेलियन भेज दिया है. आर्या 13 गेंदो में 36 रन बनाकर हर्षल पटेल का शिकार बने.

19:34 (IST) 12 Apr 2025
पंजाब की बल्लेबाजी शुरू

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी पंजाब किंग्स के लिए प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्या पारी की शुरुआत करने आए हैं. वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पहला ओवर करने आए हैं.

19:09 (IST) 12 Apr 2025
दोनों टीमों के इम्पैक्ट प्लेयर्स

पंजाब किंग्स : सूर्यांश शेडगे, यश ठाकुर, प्रवीण दुबे, विशाल विजयकुमार, हरप्रीत बराड़

सनराइजर्स हैदराबाद : अभिनव मनोहर, सचिन बेबी, राहुल चाहर, वियान मुल्डर, जयदेव उनादकट

19:08 (IST) 12 Apr 2025
पंजाब किंग्स की प्लेइंग 11

प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, नेहल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, मार्को जानसन, अर्शदीप सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन, युजवेंद्र चहल

19:07 (IST) 12 Apr 2025
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग 11

अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, इशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी, इशान मलिंगा

19:03 (IST) 12 Apr 2025
पंजाब ने जीता टॉस

पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.

18:54 (IST) 12 Apr 2025
SRH vs PBKS हेड टू हेड रिकॉर्ड

आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स की टीम अब तक 23 बार आमने सामने आ चुकी हैं, जिसमें SRH ने 16 मैच जीते हैं और PBKS को 7 मैचों में जीत मिली है.
18:50 (IST) 12 Apr 2025
हैदराबाद की पिच रिपोर्ट

राजीव गांधी स्टेडियम की पिच आमतौर पर बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है. इस मैदान पर बल्लेबाजों को अपने शॉट खेलने में आसानी होती है और यहां अक्सर हाई-स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिलते हैं. यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती है, ताकि बड़ा स्कोर खड़ा करके विपक्षी टीम पर दवाब बना सके.

18:50 (IST) 12 Apr 2025
SRH vs PBKS: दोनों टीमों के बीच संभावित प्लेइंग XI

सनराइजर्स हैदराबाद : अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, कामिन्दु मेंडिस, पैट कमिंस (कप्तान), मोहम्मद शमी, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी.इम्पैक्ट प्लेयर – सिमरजीत सिंह

पंजाब किंग्स : प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, नेहल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, मार्को यानसेन, युजवेंद्र चहल, लॉकी फर्ग्यूसन, अर्शदीप सिंह.इम्पैक्ट प्लेयर – यश ठाकुर

18:50 (IST) 12 Apr 2025
सनराइजर्स हैदराबाद का स्क्वॉड

पैट कमिंस (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), अथर्व तायदे, अभिनव मनोहर, अनिकेत वर्मा, सचिन बेबी, हेनरिक क्लासेन, ट्रैविस हेड, हर्षल पटेल, कामिंडु मेंडिस, वियान मुल्डर, अभिषेक शर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद शमी, राहुल चाहर, एडम ज़म्पा, सिमरजीत सिंह, जीशान अंसारी, जयदेव उनादकट और ईशान मलिंगा

18:49 (IST) 12 Apr 2025
पंजाब किंग्स का स्क्वॉड

श्रेयस अय्यर (कप्तान), युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मार्कस स्टोइनिस, नेहल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, विशाक विजयकुमार, यश ठाकुर, हरप्रीत बराड़, विष्णु विनोद, मार्को यानसन, लॉकी फर्ग्यूसन, जोश इंगलिस, जेवियर बार्टलेट, कुलदीप सेन, पायला अविनाश, सूर्यांश शेडगे, मुशीर खान, हरनूर पन्नू, आरोन हार्डी, प्रियांश आर्य, अजमतुल्लाह उमरजई

18:49 (IST) 12 Apr 2025
सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स की भिड़ंत

नमस्कार News24sports के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. आईपीएल 2025 में आज डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स आमने सामने हैं. इस मैच का लाइव स्कोर और सभी अपडेट के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए.

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Rohit Sharma
क्रिकेट

IPL 2025: रोहित शर्मा की चोट फिर बनी टेंशन, DC के खिलाफ मैच से हो सकते हैं बाहर!

रोहित शर्मा घुटने में चोट के कारण पहले ही आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस का एक मैच मिस कर चुके हैं. रोहित चोट के चलते 4 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ नहीं खेल पाए थे.

View All Shorts