वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका ने किया टीम का ऐलान, इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी
Sri Lanka Cricket Team: अगले महीने श्रीलंका की टीम जिम्बाब्वे का दौरे करने वाली है. श्रीलंका ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 2 मैचों की ODI सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है.

Sri Lanka Tour of Zimbabwe: एशिया कप 2025 से पहले श्रीलंका क्रिकेट टीम जिम्बाब्वे का दौरा करेगी. श्रीलंका के इस दौरे की शरुआत 2 मैचों की वनडे सीरीज से होगी और इसके बाद 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इसी बीच श्रीलंका क्रिकेट ने वनडे सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. श्रीलंका ने 16 सदस्यीय टीम की घोषणा की है, जिसकी कप्तानी चरिथ असलंका को सौंपी गई है. इस टीम में कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है तो कई प्लेयर्स को नजरअंदाज कर दिया गया है.
इन खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह
श्रीलंका ने IPL 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले युवा गेंदबाज ईशान मलिंगा को जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किया है. वहीं, स्टार ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे हैं. हसरंगा को जुलाई में बांग्लादेश के खिलाफ T20I सीरीज के दौरान हैमस्ट्रिंग की चोट लग गई थी.
ऐसे में अब जिम्बाब्वे दौरे के लिए भी उन्हें टीम में नहीं चुना गया है. वहीं, 25 साल के टॉप आर्डर बल्लेबाज नुवानिदु फर्नांडो की टीम में वापसी हुई है, जिन्होंने आखिरी बार 2024 में न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रीलंका के लिए वनडे मैच खेला था.
Sri Lanka ODI Squad for Zimbabwe Tour 2025
The Sri Lanka Cricket Selection Panel has named the following squad for the ODI series against Zimbabwe.
The team will depart for Zimbabwe tomorrow, 22nd August.#SriLankaCricket #SLvZIM #ODI pic.twitter.com/oEZYjchOfQ---Advertisement---— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) August 21, 2025
हरारे में होंगे सभी मुकाबले
जिम्बाब्वे दौरे के लिए श्रीलंका की टीम 22 अगस्त को हरारे रवाना होगी, जहां वनडे सीरीज के दोनों मैच खेले जाएंगे. पहला मैच 29 अगस्त को जबकि दूसरा मुकाबला 31 अगस्त को खेला जाएगा. वनडे सीरीज के बाद 3 मैचों की T20I सीरीज भी हरारे में ही खेली जाएगी. टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 3 सितंबर को और दूसरा मैच 6 सितंबर होगा, जबकि तीसरा और आखिरी मुकाबला 7 सितंबर को खेला जाएगा.
श्रीलंका के जिम्बाब्वे दौरे का पूरा शेड्यूल
पहला ODI: 29 अगस्त, हरारे
दूसरा ODI: 31 अगस्त, हरारे
पहला T20I मैच: 3 सितंबर, हरारे
दूसरा T20I मैच: 6 सितंबर, हरारे
तीसरा T20I मैच: 7 सितंबर, हरारे
जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका की टीम
चरिथ असलंका (कप्तान), पथुम निसंका, निशान मदुष्का, कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, नुवानिदु फर्नांडो, कामिंदु मेंडिस, जेनिथ लियानाज, पवन रथनायके, डुनिथ वेललेज, मिलन रथनायके, महीश तीक्षणा, जेफरी वेंडरसे,असिथा फर्नांडो, दुष्मंथा चमीरा और दिलशान मदुशंका.