T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए श्रीलंका ने किया प्रारंभिक टीम का ऐलान, इस खिलाड़ी को सौंपी कप्तानी
T20 World Cup 2026: श्रीलंका ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपनी प्रारंभिक टीम की घोषणा कर दी है, जिसमें 25 खिलाड़ियों को चुना गया है. वहीं, श्रीलंका ने कप्तानी में फेरबदल करते हुए चरित असालंका की जगह दासुन शनाका को कप्तानी सौंपी है.
T20 World Cup 2026 Sri Lanka Preliminary Squad: अगले साल 7 फरवरी से टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आगाज होने जा रहा है, जिसका फाइनल मुकाबला 8 मार्च को खेला जाएगा. इस बड़े टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं और सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी है. इसी बीच श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी प्रारंभिक टीम का ऐलान कर दिया है. श्रीलंका ने इस टीम में कई दिग्गज और युवा खिलाड़ियों को जगह दी है. साथ ही टीम की कप्तानी में भी फेरबदल देखने को मिला है.
श्रीलंका ने दासुन शनाका को सौंपी कप्तानी
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार को टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपनी 25 सदस्यीय प्रारंभिक टीम की घोषणा की. इस टीम की कप्तानी दासुन शनाका को सौंपी गई है और चरिथ असलंका को कप्तानी पद से हटा दिया गया है. सिलेक्टर्स ने बल्लेबाजी में खराब प्रदर्शन के कारण असलंका को कप्तानी से हटाने का फैसला किया है. वहीं, शनाका इस समय जबरदस्त फॉर्म में चल रहे और पहले भी कप्तानी संभाल चुके हैं. इन दोनों के अलावा, टीम में पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, कामिल मिशारा, कुसल परेरा और धनंजय डी सिल्वा जैसे दिग्गज खिलाड़ीयों को जगह मिली है. वहीं, गेंदबाजी में मथीशा पथिराना, महेश थीक्षाना और ईशान मलिंगा को मौका मिला है.
BREAKING NEWS 🚨
— DANUSHKA ARAVINDA (@DanuskaAravinda) December 19, 2025
Sri Lanka Preliminary Squad for ICC T20i World Cup 2026.#sportspavilionlk #danushkaaravinda #ICCT20WorldCup pic.twitter.com/o47vm5ldhW
वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान के साथ खेलेगी सीरीज
टी20 वर्ल्ड कप से पहले श्रीलंका की टीम अपने घर पर पाकिस्तान के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. इसके बाद इंग्लैंड की टीम श्रीलंका का दौरा करेगी और दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस बार टी20 वर्ल्ड कप भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होगा और श्रीलंकाई टीम अपने ज्यादातर मैच घरेलू मैदान पर ही खेलेगी. बता दें कि, टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए श्रीलंका को ऑस्ट्रेलिया, जिम्बाब्वे, आयरलैंड और ओमान के ग्रुप में रखा गया है.
T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए श्रीलंका की प्रारंभिक टीम
दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, कामिल मिशारा, कुसल परेरा, धनंजय डी सिल्वा, निरोशन डिकवेला, जेनिथ लियानाज, चरिथ असलंका, कामिंदु मेंडिस, पवन रथनायके, सहान अराचिगे, वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेललागे, मिलन रथनायके, नुवान तुषारा, ईशान मलिंगा, दुष्मंथा चमीरा, प्रमोद मदुशन, मथीशा पथिराना, दिलशान मदुशंका, महेश थीक्षाना, दुशान हेमंथा, विजयकांत व्यासकांत और ट्रैवीन मैथ्यू.