World Cup 2025 के लिए श्रीलंका ने किया टीम का ऐलान, इस खिलाड़ी को सौंपी कप्तानी
ICC Women's World Cup 2025: श्रीलंका ने आगामी आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है. श्रीलंका ने चमारी अथपट्टू को एक बार फिर टीम की कमान सौंपी है.
Sri Lanka Squad for ICC Women’s ODI World Cup 2025: 30 सितंबर से आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का आगाज होने जा रहा है. इस बार वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत और श्रीलंका के हाथों में है. इस बड़े टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें खिताब के लिए भिड़ेंगी, जिसमें से कई टीमों ने अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. इसी कड़ी में अब श्रीलंका ने अपने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. श्रीलंका के अनुभवी ऑलराउंडर चमारी अथपट्टू को एक बार फिर टीम की कमान सौंपी गई है. उनके अलावा टीम में हर्षिता समाराविक्रमा, नीलाक्षिका सिल्वा और अनुष्का संजीवनी की तिकड़ी भी मौजूद है.
श्रीलंका की टीम का ऐलान
वर्ल्ड कप 2025 के लिए श्रीलंका ने अपनी टीम में कई युवा खिलाड़ियों को शामिल किया है. चमारी अथपट्टू की अगुवाई वाली श्रीलंकाई टीम में हसिनी परेरा, विशमी गुणरथने, कविशा दिलहारी और इमेशा दुलानी जैसे खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. उनके अलावा टीम में देवमी विहंगा, पियमी वाथसाला को भी चुना गया है. वहीं, गेंदबाजी विभाग की जिम्मेदारी इनोका राणावीरा और सुगंधिका कुमारी संभालेंगी, जबकि नीलाक्षी डी सिल्वा और अनुष्का संजीवनी उनका साथ देंगी.
भारत के खिलाफ होगा पहला मुकाबला
श्रीलंका की टीम 30 सितंबर को गुवाहाटी में सह मेजबान भारत के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी. इसके बाद श्रीलंकाई टीम 4 अक्टूबर को अपने दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी. वहीं, 11 अक्टूबर को श्रीलंका का सामना न्यूजीलैंड से होगा और फिर 17 अक्टूबर को अपने चौथे मुकाबले में साउथ अफ्रीका का सामना करेगी. 20 अक्टूबर को श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें आमने-सामने होंगी और 24 अक्टूबर को अपने आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबले में श्रीलंका की टीम पाकिस्तान से भिड़ेगी.
महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के लिए श्रीलंका की टीम
चमारी अथापथु (कप्तान), हासिनी परेरा, विश्मी गुणरथने, हर्षिता समरविक्रमा, कविशा दिलहारी, नीलाक्षी डी सिल्वा, अनुष्का संजीवनी, इमेशा दुलानी, देवमी विहंगा, पिउमी वाथसाला, इनोका राणावीरा, सुगंडिका कुमारी, उदेशिका प्रबोदानी, मल्की मदारा, अचिनी कुलसूर्या.
ट्रैवलिंग रिजर्व: इनोशी फर्नांडो