Sri Lanka W vs Bangladesh W: श्रीलंका के आगे बांग्लादेश का सरेंडर, 7 रनों से जीता रोमांचक मुकाबला
Sri Lanka Women vs Bangladesh Women: महिला विश्व कप 2025 में श्रीलंका और बांग्लादेश की टीम 20 अक्टूबर को आमने सामने हुईं. श्रीलंका ने बांग्लादेश को 7 रनों से हरा दिया. बांग्लादेश की ओर से 2 बल्लेबाजों ने अर्धशतक जमाया, जबकि श्रीलंका की ओर से 1 बल्लेबाज ने अर्धशतक बनाया.

Sri Lanka Women vs Bangladesh Women: आईसीसी महिला विश्व कप 2025 में 20 अक्टूबर को श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम और बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम के बीच मुकाबला खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 202 रन बनाए. श्रीलंका की ओर से हसिनी परेरा ने शानदार अर्धशतक लगाया, जबकि कप्तान चमारी अटापट्टू ने भी अहम योगदान दिया. अंत में श्रीलंका ने यह रोमांचक मुकाबला 7 रनों से जीत लिया. बांग्लादेश की तरफ से दो बल्लेबाजों ने अर्धशतक बनाए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके.
श्रीलंका ने बनाए 202 रन
पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 48.4 ओवर में 202 रन बनाए. ओपनर विशमी गुणरत्ने पहली ही गेंद पर बिना रन बनाए आउट हो गईं. कप्तान चमारी अटापट्टू ने 43 गेंदों में 46 रन बनाए और टीम को संभाला. वहीं हसिनी परेरा ने 99 गेंदों में 85 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 13 चौके और 1 छक्का शामिल था.
नीलाक्षी डी सिल्वा ने 38 गेंदों पर 37 रन बनाए. परेरा को छोड़कर बाकी बल्लेबाज ज्यादा असरदार नहीं रहे, इसलिए टीम बड़ा स्कोर नहीं बना पाई. बांग्लादेश की ओर से शोर्ना अख्तर ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 10 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट झटके.
ये भी पढ़िए- IND vs AUS: ‘चौंकना नहीं अगर रोहित-विराट…’, वापसी पर फेल हुए दोनों दिग्गज, तो सुनील गावस्कर कह दी ये बड़ी बात
बांग्लादेश की मिली हार
लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही.
ओपनर फरगाना होक ने 35 गेंदों में सिर्फ 7 रन बनाए, जबकि रुबिया हैदर बिना रन बनाए आउट हो गईं. तीसरे नंबर पर आईं शर्मिन अख्तर ने अर्धशतक लगाया. कप्तान निगार सुल्ताना ने 98 गेंदों में 77 रन बनाए और 6 चौके भी लगाए. वहीं शोर्ना अख्तर ने 13 गेंदों में 7 रन बनाए.
श्रीलंका की गेंदबाजी
श्रीलंका की ओर से कप्तान चमारी अटापट्टू ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 42 रन देकर 4 विकेट हासिल किए. वह टीम की जीत की असली हीरो बनीं. उनके अलावा सुगंधिका कुमारी ने भी 2 विकेट झटके.