ODI सीरीज के लिए श्रीलंका टीम का ऐलान, 7 महीने बाद लौटा ‘फ्यूचर स्टार’
Sri Lanka Squad Announced For ODI Series: बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका टीम का ऐलान हो गया है. 16 सदस्यीय टीम में दो स्टार खिलाड़ी की करीब 7 महीने बाद टीम में वापसी हुई है. पढ़ें पूरी खबर..

Sri Lanka Squad Announced For ODI Series: श्रीलंका क्रिकेट टीम इस समय बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर टेस्ट सीरीज खेल रही है. पहला टेस्ट मुकाबला ड्रॉ रहा था. दूसरा मुकाबला कोलंबो में जारी है. टेस्ट सीरीज के बाद दोनों देशों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी और उसके बाद टी20 सीरीज में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. इसी बीच बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका ने टीम का ऐलान कर दिया है.
बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका के 16 सदस्यीय टीम में दो खिलाड़ी की करीब 7 महीने बाद वापसी हुई है. ये दोनों ही खिलाड़ी पिछली बार नवंबर 2024 में न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय मुकाबलों में हिस्सा लिया था. ये दोनों खिलाड़ी दिलशान मदुशंका और सदीरा समराविक्रमा हैं.
𝐎𝐃𝐈 𝐒𝐪𝐮𝐚𝐝 | 𝐁𝐚𝐧𝐠𝐥𝐚𝐝𝐞𝐬𝐡 𝐓𝐨𝐮𝐫 𝐨𝐟 𝐒𝐫𝐢 𝐋𝐚𝐧𝐤𝐚 𝟐𝟎𝟐𝟓
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) June 27, 2025
The Sri Lanka Cricket Selection Committee has selected the following 16-member Sri Lanka squad to play in the upcoming ODI series vs. Bangladesh.
The ODI series will be played on the 2nd, 5th,… pic.twitter.com/EcnENSO2Ob
7 महीने बाद इन खिलाड़ियों की हुई एंट्री
इसके बाद समराविक्रमा ने श्रीलंका ए टीम की ओर से अबू धाबी में ट्राई सीरीज में हिस्सा लिया था, जिसमें उन्होंने 4 पारियों में 197 रन बनाए थे. वह इस श्रीलंका की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में दूसरे नंबर पर रहे थे. वहीं मदुशंका भी इस सीरीज का हिस्सा थे और उन्होंने 8 विकेट चटकाए थे. अब बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में इन दोनों खिलाड़ियों को फिर से खेलने का मौका मिल सकता है.
समराविक्रमा का क्रिकेट करियर
सदीरा समराविक्रमा ने अब तक श्रीलंका के लिए 9 टेस्ट, 50 वनडे और 19 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: 308, 1261 और 310 रन बनाए हैं. इस खिलाड़ी को श्रीलंका का फ्यूचर स्टार कहा जा रहा है. सदीरा के नाम टेस्ट और वनडे में एक-एक शतक दर्ज है.
दिलशान मदुशंका का क्रिकेट करियर
मदुशंका के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2023 में भारत के खिलाफ वनडे क्रिकेट में कदम रखा था. अब तक उन्होंने श्रीलंका के लिए 26 वनडे मैच खेले है, जिसमें उन्होंने 45 विकेट चटकाए हैं. वहीं 15 टी20 इंटरनेशनल मैच में 15 विकेट चटकाए हैं.
बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका की टीम
चरिथ असलंका (कप्तान), पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, निशान मदुश्का, कुसल मेंडिस, सदीरा समराविक्रमा, कामेंदु मेंडिस, जेनिथ लियानागे, दुनिथ वेल्लागे, वानिंदु हसरंगा, महेश तीक्ष्णा, जेफरी वांडरसे, मिलन रत्नायके (फिटनेस के आधार पर), दिलशान मदुशंका, असिथा फर्नांडो, ईशान मलिंगा.
ये भी पढ़ें:- एक बार फिर गरजा वैभव सूर्यवंशी का बल्ला, इंग्लैंड में गगनचुंबी छक्कों से उड़ाए अंग्रेजों के होश