SL vs AUS 1st Test: इन दिनों ऑस्ट्रेलिया टीम श्रीलंका के दौरे पर हैं. पहला टेस्ट गॉल में चल रहा है. इस टेस्ट के दूसरे दिन सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने दोहरा शतक जड़कर इतिहास रचा. ख्वाजा ने 290 गेंदों पर डबल सेंचुरी पूरी की. हाल में हुई बॉर्डर गावस्कर सीरीज के दौरान उस्मान ख्वाजा फॉर्म में नहीं थे, लेकिन, श्रीलंका पहुंचते ही उनका जो फॉर्म और बल्ले का चार्म लौट आया है. यह ख्वाजा के टेस्ट करियर की पहली डबल सेंचुरी है. वहीं साल 2025 में टेस्ट क्रिकेट में किसी भी बल्लेबाज द्वारा लगाया गया ये पहला टेस्ट दोहरा शतक भी है.
ये वही उस्मान ख्वाजा हैं, जो हाल में भारत के खिलाफ हुई बॉर्डर गावस्कर सीरीज में फ्लॉप रहे थे. उन्होंने 5 मैचों की सीरीज में सिर्फ 184 रन बनाए थे, लेकिन अब दोहरा शतक ठोक फॉर्म में वापसी की है. ख्वाजा को बुमराह ने खूब परेशान किया था, लेकिन श्रीलंकाई बॉलर उनके सामने पस्त दिखे.
Usman Khawaja is the third-oldest to score a Test double-hundred in the 21st century ✨ #SLvAUS pic.twitter.com/30YwjkqoRj
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) January 30, 2025
दरअसल, 38 साल के ख्वाजा बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. उन्होंने 290 गेंदों दोहरा शतक पूरा किया, जिसमें 16 चौके और 1 छक्का शामिल था. टेस्ट करियर में उनका ये हाई स्कोर है. इससे पहले उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 195 रन का था, जो उन्होंने जनवरी 2023 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सिडनी टेस्ट में बनाया था.
🚨USMAN KHAWAJA
— Zubair Shakeel Wani (@ZubiTalks) January 30, 2025
The first Australian to score a double century in Sri Lanka.
Celebrated it by performing Sajda.pic.twitter.com/nvBfGui5mV
उस्मान ख्वाजा का यह दोहरा शतक क्यों खास है?
ख्वाजा का यह दोहरा शतक इसलिए खास है, क्योंकि वो श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट में यह कमाल करने वाले पहले कंगारू खिलाड़ी बने हैं. 13 साल लंबे टेस्ट करियर में उन्होंने यह सबसे बड़ी इनिंग खेली है. पहली पारी में ख्वाजा ने ओपनिंग विकेट के लिए ट्रेविस हेड के साथ 92 रन जोड़े, फिर स्टीव स्मिथ के साथ 419 गेंदों पर 266 रन की पार्टनरशिप की और ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्थिति में पहुंचाया.
🚨 USMAN KHAWAJA DOUBLE CENTURY 🚨
— 7Cricket (@7Cricket) January 30, 2025
It's the first of his Test career and the first ever by an Australian in Sri Lanka! pic.twitter.com/6rd10XfKfe
मैच का हाल
अगर मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया दूसरे दिन 3 विकेट खोकर 477 रन बना चुकी है. अभी क्रीज पर ख्वाजा (205) जबकि जोस इंग्लिश(45) रन बनाकर नाबाद हैं. दूसरे दिन का दूसरा सेशन चल रहा है.उस्मान ख्वाजा के दोहरे शतक और बड़ी साझेदारियों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने गॉल टेस्ट में श्रीलंका पर शिकंजा कस लिया है.