AUS vs SL: श्रीलंका के कप्तान चरित असलांका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच में शानदार शतक जड़ टीम को मुश्किलों से बाहर निकाला. ये उनके करियर का चौथा शतक है. इस पारी के दौरान उन्होंने 126 गेंदों का सामना करते हुए 127 रन बनाए. साथ ही उनके बल्ले से 14 चौके और 5 छक्के निकले. एक तरफ बाकी बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी के सामने ताश के पत्तों की तरह बिखर रहे थे तो वहीं दूसरी तरफ असलांका ने शतकीय पारी खेल टीम का स्कोर 214 रनों तक पहुंचाया.
कप्तानी पारी से छोड़ी छाप
ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच 2 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है जिसका पहला मैच कोलंबो में है. पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम के बल्लेबाज बुरी तरह से नाकाम नजर आ रहे थे. ऐसे में कप्तान चरित असलांका ने टीम को संभाला और एक तरफ से विकेट बचाए रखा. निचले क्रम के बल्लेबाजों ने उनका बखूबी साथ दिया जिसमें सबसे बड़ा योगदान ईशान मलिंगा का रहा. उन्होंने 26 गेंद खेलते हुए 1 रन बनाया.
SRILANKA 135 FOR 8 TO 214 FOR 9 AGAINST AUSTRALIA 🤯
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 12, 2025
– All thanks to Charith Asalanka, his partner Eshan Malinga 1*(26)
Asalanka smashed 127 runs from 126 balls, A one man Army, one of the finest knocks in Sri Lankan history 🇱🇰 pic.twitter.com/lvJRNOt1RU
ये भी पढ़िए- Champions Trophy 2025: 5 स्पिनर्स, 2 स्पेशलिस्ट ऑलराउंडर, ये धुरंधर बनाएंगे टीम इंडिया को चैंपियन?
ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी
पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम 46 ओवर में 214 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने शुरुआत से ही मैच में दबाव बना के रखा. श्रीलंका ने अपने 5 विकेट 55 रन पर ही खो दिए थे. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एबॉट ने 3 विकेट, जॉनसन, हार्डी और नाथन एलिस ने 2-2 विकेट और मैथ्यू शॉर्ट ने एक विकेट झटका. ऑस्ट्रेलिया को अगर इस मैच में जीत हासिल करनी है तो अब बल्लेबाजों को रन बनाने होंगे.