इस दिन से होगी WTC 2025-27 की शुरुआत, भारत-इंग्लैंड नहीं इन टीमों की सीरीज से शुरू होगा घमासान
WTC 2025-27: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की नई साइकिल की शुरुआत 17 जून से होने जा रही है. पहली सीरीज बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेली जाएगी. पढ़िए पूरी खबर

WTC 2025-27: साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 का फाइनल लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जा रहा है. एक तरफ ऑस्ट्रेलिया की चैंपियन टीम है जो खिताब डिफेंड करने के लिए उतर रही है तो वहीं दूसरी तरफ टेम्बा बवुमा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका 27 साल के सूखे को खत्म करने की कोशिश कर रही है. 11 से लेकर 15 जून तक ये मुकाबला खेला जाएगा और इसके तुरंत बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की नई साइकिल की शुरुआत भी होने वाली है. अगले 2 साल के लिए एक बार फिर से सभी टेस्ट नेशन इसमें भिड़ते हुए नजर आएंगे. इस नई साइकिल की शुरुआत कब से हो रही है और कौन सी टीमें पहली सीरीज खेलेंगी आइए आपको भी बताते हैं.
17 जून से नई साइकिल होगी शुरू
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की शुरुआत 17 जून से होने वाली है. श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज से इसकी शुरुआत होने वाली है. बांग्लादेश की टीम इस टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड के दौरे पर जाएगी. पहला मुकाबला गॉल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस दौरे पर 2 टेस्ट के साथ साथ 3 वनडे और टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इसके तीन दिन बाद टीम इंडिया भी इस साइकिल की अपनी पहली सीरीज की शुरुआत करेगी. इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी.
𝐁𝐚𝐧𝐠𝐥𝐚𝐝𝐞𝐬𝐡 𝐓𝐨𝐮𝐫 𝐨𝐟 𝐒𝐫𝐢 𝐋𝐚𝐧𝐤𝐚 𝟐𝟎𝟐𝟓
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) May 5, 2025
Bangladesh National Men’s Team will tour Sri Lanka during the months of June – July 2025 to engage in a bilateral series with Sri Lanka.
During the tour, the Bangladesh National Team will play two test matches, three… pic.twitter.com/GuK9QRWYw5
भारत का WTC 2025-27 का कार्यक्रम
भारत बनाम इंग्लैंड (विदेश में) – 5 टेस्ट – जून-अगस्त 2025
भारत बनाम वेस्टइंडीज (घरेलू) – 2 टेस्ट – अक्टूबर 2025
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (घरेलू) – 2 टेस्ट – दिसंबर 2025
भारत बनाम श्रीलंका (विदेश में) – 2 टेस्ट – अगस्त 2026
भारत बनाम न्यूजीलैंड (विदेश में) – 2 टेस्ट – अक्टूबर-दिसंबर 2026
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (घरेलू) – 5 टेस्ट – जनवरी-फरवरी 2027
ये भी पढ़िए- Latest ICC Rankings: सूर्यकुमार यादव लुढ़के लेकिन इन 2 भारतीय का दबदबा कायम, पाक का बुरा हाल