---Advertisement---

 
क्रिकेट

Sri lanka vs India: अगले महीने रोहित-विराट का दिखेगा जलवा? सामने आया ये बड़ा अपडेट

Sri lanka vs India: विराट कोहली और रोहित शर्मा जल्द ही मैदान पर दिख सकते हैं, क्योंकि अगले महीने यानी अगस्त में भारत और श्रीलंका के बीच वनडे और टी20 सीरीज हो सकती है.

Sri lanka vs India
Sri lanka vs India

Sri lanka vs India: क्रिकेट फैंस के लिए गुड न्यूज आई है. टीम इंडिया अगस्त 2025 में श्रीलंका के खिलाफ 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेल सकती है. इस सीरीज को लेकर कोई शेड्यूल नहीं आया है, लेकिन रिपोर्ट ये है कि दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड इस सीरीज को लेकर बात कर रहे हैं. यह सीरीज ICC के फ्यूचर टूर प्रोग्राम (FTP) का हिस्सा नही होगी, क्योंकि दोनों टीमों के पास इस वक्त एक खाली विंडो है, इसलिए सीरीज की तैयारी हो रही है.

अब सवाल ये है कि भारत-श्रीलंका के बीच अचानक इस सीरीज की तैयारी क्यों? तो इसके तार भारत बनाम बांग्लादेश टीम से जुड़ते हैं. टीम इंडिया को इसी साल अगस्त में बांग्लादेश दौरे पर जाना था, जहां 3 वनडे और इतने ही टी20 मैच खेलना था, लेकिन बांग्लादेश में राजनीतिक के चलते यह दौरा अगले साल सितंबर 2026 तक के लिए टल गया है. इसलिए खाली हुई विंडो को भरने की तैयारी है.

---Advertisement---

दरअसल, सितंबर में श्रीलंका टीम फ्री है और भारतीय टीम का भी कोई मैच नहीं है. इसलिए BCCI-SLC आपस में बातचीत कर रहे हैं. जल्द ही इस सीरीज की तारीखों का ऐलान हो सकता है.

फिलहाल कहां है श्रीलंका टीम?

फिलहाल श्रीलंका की टीम अपने घर में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज खेल रही है. वनडे सीरीज को श्रीलंका 2-1 से अपने नाम कर चुकी है. वहीं टी20 सीरीज 10 जुलाई से शुरू होगी, जो 16 जुलाई तक चलेगी. इसके बाद श्रीलंका को अगस्त महीने के आखिरी वीक में कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेलना है, इसके बाद वो जिम्बाब्वे का दौरा करेगी, जहां उसे 2 वनडे और तीन टी20 खेलेना है.

टीम इंडिया 4 अगस्त को फ्री होगी

इधर टीम इंडिया इंग्लैंड टूर पर है. वो 20 जून से शुरू हुई 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है. यह दौरा 4 अगस्त तक चलेगा. इसके बाद टीम सीधे एशिया कप में नजर आएगी. उससे पहले कोई भी सीरीज तय नहीं है. अब अगर सबकुछ सही रहता है तो फैंस को भारत और श्रीलंका के बीच वनडे और टी20 का रोमांच दिख सकता है.

रोहित-विराट भी आ सकते हैं नजर

पिछले साल भारत और श्रीलंका के बीच श्रीलंका में आखिरी सीरीज जुलाई 2023 में खेली गई थी. उस टूर पर टी20 सीरीज को भारत, जबकि वनडे सीरीज पर श्रीलंका ने कब्जा किया था. अगर यह सीरीज तय होती है विराट कोहली और रोहित शर्मा भी इस सीरीज में खेल सकते हैं. यह दोनों दिग्गज टी20 और टेस्ट को अलविदा कह चुके हैं.

ये भी पढ़ें: Shubman Gill: शुभमन गिल ने कर दिया एक और बड़ा धमाका, करियर में पहली बार नसीब हुई ये ‘चीज’

ICC Test Rankings Update: सिर्फ 27 टेस्ट खेलकर टेस्ट का ‘किंग’ बन गया ये स्टार, जो रूट से छीन ली कुर्सी

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.