जिम्बाब्वे पर धमाकेदार जीत के बावजूद श्रीलंका को मिली कड़ी सजा, ICC ने सभी खिलाड़ियों पर ठोका जुर्माना
Sri lanka vs Zimbabwe: जिम्बाब्वे के खिलाफ 2 मैचों की वनडे सीरीज में शानदार जीत दर्ज करने के बावजूद श्रीलंका को बड़ा झटका लगा है. स्लो ओवर रेट के चलते ICC ने श्रीलंकाई टीम के सभी खिलाड़ियों पर भारी जुर्माना लगाया है.

Sri lanka vs Zimbabwe: श्रीलंका क्रिकेट टीम इस समय जिम्बाब्वे के दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच व्हाइट बॉल सीरीज खेली जा रही है. श्रीलंकाई टीम ने इस दौरे का शानदार आगाज करते हुए 2 मैचों की वनडे सीरीज में जिम्बाब्वे का 2-0 से सूपड़ा साफ कर दिया.
पहले वनडे में श्रीलंका ने मेजबान टीम को 7 रनों से हराया था, जबकि दूसरे वनडे में श्रीलंकाई टीम ने जिम्बाब्वे पर 5 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की. हालांकि, इस जीत से पहले श्रीलंका को बड़ा झटका लगा, जब स्लो ओवर रेट के चलते टीम के सभी खिलाड़ियों पर भारी जुर्माना लगाया.
श्रीलंका टीम को मिली कड़ी सजा
जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले वनडे मैच में स्लो ओवर रेट की वजह से श्रीलंका की पूरी टीम पर जुर्माना लगया गया है. ICC मैच रेफरी जेफ क्रो ने श्रीलंका टीम को यह सजा सुनाई है. जांच में पाया गया कि श्रीलंकाई टीम ने निर्धारित समय से एक ओवर कम फेंकी की थी.
नियमों के मुताबिक, ICC आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के तहत अगर कोई टीम निर्धारित समय से ओवर पूरे नहीं कर पाती है, तो टीम के खिलाड़ियों पर मैच फीस में से प्रत्येक ओवर के लिए 5 प्रतिशत की कटौती की जाती है. इसीलिए श्रीलंका टीम के सभी खिलाड़ियों पर मैच फीस का 5 प्रतिशत का जुर्माना लगाया गया है.
Sri Lanka have been fined for maintaining a slow over-rate during the first ODI against Zimbabwe.#ZIMvSLhttps://t.co/Jm3KcOfquo
— ICC (@ICC) August 31, 2025
इस दिन से होगा टी20I सीरीज का आगाज
2 मैचों की वनडे सीरीज के बाद श्रीलंका और जिम्बाब्वे के बीच 3 मैचों की टी20I सीरीज खेली जानी है, जिसकी शुरुआत 3 सितंबर को होगी. वहीं, दूसरा मुकाबला 6 सितंबर को और तीसरा मुकाबला 7 सितंबर को खेला जाएगा. वनडे सीरीज की तरह टी20 सीरीज के भी सभी मुकाबले हरारे में खेले जाएंगे. यह सीरीज श्रीलंका के लिए एशिया कप 2025 की तैयारियों के लिए बेहद अहम मानी जा रही है. एशिया कप में श्रीलंका की टीम 13 सितंबर को बांग्लादेश के खिलाफ अपने पहला मुकाबला खेलेगी.