---Advertisement---

 
क्रिकेट

CSK के स्टार ऑलराउंडर ने मचाया धमाल, गेंद और बल्ले दोनों से काटा ‘गदर’

The Hundreds: इंग्लैंड की टी20 लीग में सीएसके के स्टार ऑलराउंडर का जलवा देखने को मिला. इस खिलाड़ी ने गेंद और बल्ले दोनों से ही धमाल मचाते हुए अपनी टीम को बड़ी ही आसानी से जीत दिला दी. कौन है ये युवा खिलाड़ी यहां जानें...

The Hundreds
The Hundreds

The Hundreds: इंग्लैंड में इन दिनों द हंड्रेड में खिलाड़ी तहलका मचा रहे हैं. हर दिन एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. इस लीग में धोनी की टीम सीएसके के एक खिलाड़ी ने धमाल मचा दिया. ओवल इनविंसिबल्स की तरफ से खेलते हुए इस खिलाड़ी ने कमाल का प्रदर्शन किया. गेंद और बल्ले दोनों से धमाकेदार अंदाज में खेलते हुए इस खिलाड़ी ने कोहराम मचा दिया. गेंदबाजी करते हुए ना ही किसी बल्लेबाज को उन्होंने हावी होने दिया और बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने शानदार शॉट्स खेले. कौन है ये खिलाड़ी आइए आपको भी बताते हैं.

सैम करन ने दिखाया ऑलराउंड खेल

सदर्न ब्रेव बनाम ओवल इनविंसिबल्स के बीच मैच में सैम करन का जलवा देखने को मिला. उन्होंने इस मैच में सदर्न ब्रेव के खिलाफ पहले गेंदबाजी करते हुए बल्लेबाजों को जमकर छकाया. उन्होंने 18 गेंद फेंकी और 3 विकेट हासिल किए. इस दौरान उन्होंने 7 डॉट गेंदें भी फेंकी.

इसके बाद जब उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका मिला तो भी वो पीछे नहीं हटे. उन्होंने 156 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 32 गेंदों में 50 रनों की नाबाद पारी खेली. उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया.

---Advertisement---

ओवल इनविंसिबल्स ने जीता मुकाबला

ओवल इनविंसिबल्स ने इस मैच मे बड़ी ही आसानी से सदर्न ब्रेव को 7 विकेट से हरा दिया. इस मैच में सदर्न ब्रेव ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 133 रन बनाए. सदर्न ब्रेव की टीम पूरे ओवर भी नहीं खेल पाए. टीम की तरफ से कार्टराइट ने सबसे ज्यादा 30 गेंदों में 42 रन बनाए.

इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओवल इनविंसिबल्स की टीम को जीत हासिल करने में कोई परेशानी नहीं हुई. पहले 2 विकेट जल्दी गिरने के बाद जॉर्डन कॉक्स और सैम करन की जोड़ी ने पैर जमा लिए. दोनों ने टीम के लिए अर्धशतक जड़ा और 7 विकेट से मैच अपने नाम किया.

ये भी पढ़िए- KBC में पूछा गया IPL से जुड़ा ये खास सवाल, कीमत 7,50,000 हजार, कंटेस्टेंट दे गया सही जवाब

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.