---Advertisement---

क्रिकेट

चैंपियंस ट्रॉफी के बाद शुभमन गिल को ICC से मिला खास अवॉर्ड, इन दो खिलाड़ियों को पछाड़ा

ICC Award: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया के जीत के बाद भारतीय ओपनर शुभमन गिल को आईसीसी ने खास अवॉर्ड दिया है.

Shubman Gill

ICC Award: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में दमदार प्रदर्शन करने वाले टीम इंडिया के युवा ओपनर शुभमन गिल को आईसीसी ने खास अवॉर्ड से सम्मानित किया है. आईसीसी ने उन्हें फरवरी 2025 के लिए ICC मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ का पुरस्कार दिया है. गिल ने ऑस्ट्रेलिया दिग्गज स्टीव स्मिथ और न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स को पछाड़कर यह पुरस्कार जीता है.

फरवरी महीने में शुभमन गिल ने पांच एकदिवसीय मुकाबलों में 94.19 के स्ट्राइक रेट और 101.50 की औसत से 406 रन बनाए थे. इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की घरेलू वनडे सीरीज में गिल ने तीनों पारियों में पचास से ज्यादा का स्कोर किया था. उन्होंने सबसे पहले नागपुर मैच में 87 रनों की पारी खेली थी. उसके बाद कटक में 60 रन और अहमदाबाद में आखिरी वनडे में 112 रनों की दमदार पारी खेली थी.

---Advertisement---

गिल का हालिया प्रदर्शन

गिल को इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया और उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार भी मिला था. ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपना स्वर्णिम प्रदर्शन जारी रखते हुए गिल ने दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ टूर्नामेंट के पहले मैच में नाबाद 101 रन बनाए और भारत को जीत दिलाई.

---Advertisement---

गिल ने पाकिस्तान के खिलाफ 46 रनों की पारी खेली. इन पारियों की बदौलत भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी में अपने दोनों शुरुआती मुकाबले जीते. गिल के लिए यह तीसरा ICC मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ सम्मान है, इससे पहले उन्होंने 2023 में दो बार – जनवरी और सितंबर में यह अवॉर्ड जीता था. गिल पिछले हफ्ते चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे.

ये भी पढ़ें:- ICC रैंकिंग में रोहित शर्मा ने लगाई छलांग, टॉप 5 में 3 भारतीयों का जलवा

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

BCB
क्रिकेट

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के हेड कोच बने फिल सिमंस

फिल सिमंस को बांग्लादेश क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है और वह 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक टीम की जिम्मेदारी संभालेंगे. पहले उन्हें अंतरिम कोच बनाया गया था, लेकिन अब बीसीबी ने उन्हें लंबी अवधि का अनुबंध दिया है.

View All Shorts