ICC Award: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में दमदार प्रदर्शन करने वाले टीम इंडिया के युवा ओपनर शुभमन गिल को आईसीसी ने खास अवॉर्ड से सम्मानित किया है. आईसीसी ने उन्हें फरवरी 2025 के लिए ICC मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ का पुरस्कार दिया है. गिल ने ऑस्ट्रेलिया दिग्गज स्टीव स्मिथ और न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स को पछाड़कर यह पुरस्कार जीता है.
फरवरी महीने में शुभमन गिल ने पांच एकदिवसीय मुकाबलों में 94.19 के स्ट्राइक रेट और 101.50 की औसत से 406 रन बनाए थे. इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की घरेलू वनडे सीरीज में गिल ने तीनों पारियों में पचास से ज्यादा का स्कोर किया था. उन्होंने सबसे पहले नागपुर मैच में 87 रनों की पारी खेली थी. उसके बाद कटक में 60 रन और अहमदाबाद में आखिरी वनडे में 112 रनों की दमदार पारी खेली थी.
Star India batter takes home the ICC Men's Player of the Month for February 2025 🔥
— ICC (@ICC) March 12, 2025
Head here to find out the winner ➡️ https://t.co/CfNvJFOe5e pic.twitter.com/4heJUNaajH
गिल का हालिया प्रदर्शन
गिल को इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया और उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार भी मिला था. ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपना स्वर्णिम प्रदर्शन जारी रखते हुए गिल ने दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ टूर्नामेंट के पहले मैच में नाबाद 101 रन बनाए और भारत को जीत दिलाई.
गिल ने पाकिस्तान के खिलाफ 46 रनों की पारी खेली. इन पारियों की बदौलत भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी में अपने दोनों शुरुआती मुकाबले जीते. गिल के लिए यह तीसरा ICC मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ सम्मान है, इससे पहले उन्होंने 2023 में दो बार – जनवरी और सितंबर में यह अवॉर्ड जीता था. गिल पिछले हफ्ते चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे.
ये भी पढ़ें:- ICC रैंकिंग में रोहित शर्मा ने लगाई छलांग, टॉप 5 में 3 भारतीयों का जलवा