इंग्लैंड से भारत लौटा स्टार खिलाड़ी, सोशल मीडिया के जरिए दी जानकारी
इंग्लैंड दौरे पर इंडिया ए के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले सरफराज खान अब भारत लौट चुके हैं. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपनी वापसी की जानकारी दी, जो तेजी से वायरल हुई. टेस्ट टीम में जगह न मिलने के कारण वह मुख्य सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाए, लेकिन उनका फॉर्म भविष्य के लिए उम्मीद जगाता है. पढ़ें पूरी खबर..

टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज सरफराज खान इन दिनों सोशल मीडिया पर खासे चर्चा में हैं. पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भले ही उन्हें सीनियर टीम में जगह न मिली हो, लेकिन इंग्लैंड दौरे से लौटते वक्त उन्होंने जो इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की, उसने क्रिकेट फैंस का ध्यान खींचा है. सरफराज ने इंग्लैंड छोड़ दिया है और अब भारत वापस लौट चुके हैं.
इंग्लैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन
सरफराज खान हाल ही में इंडिया ए टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर थे, जहां उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया. उन्होंने इंडिया लॉयंस के खिलाफ 92 रनों की उपयोगी पारी खेली थी. इसके बाद एक इंट्रा-स्क्वॉड मुकाबले में उन्होंने जबरदस्त शतक भी लगाया था. उनके इस प्रदर्शन से उम्मीदें जगी थीं कि वह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा बन सकते हैं, लेकिन उन्हें अंतिम स्क्वॉड में जगह नहीं मिली.

इंस्टाग्राम स्टोरी से दी वापसी की खबर
सरफराज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर कर इंग्लैंड से भारत वापसी की जानकारी दी. इस स्टोरी में वह पासपोर्ट और बोर्डिंग पास के साथ दिखाई दे रहे हैं. साथ ही उन्होंने लिखा, “Thank you UK! You were amazing,” जो इंग्लैंड में उनके अनुभव को दर्शाता है. उनकी ये पोस्ट देखते ही देखते वायरल हो गई.
अब तक का इंटरनेशनल सफर
सरफराज खान ने भारत के लिए 6 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 37.10 की औसत से 371 रन बनाए हैं. उनके बल्ले से अब तक 3 अर्धशतक और 1 शतक निकला है. उन्होंने पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था और फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ भी टेस्ट खेले. हालांकि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वह प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं हो पाए और अब इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से भी बाहर हैं.
ये भी पढ़ें:- WTC 2025-27: नजमुल हुसैन शांतो-मुश्फिकुर रहीम का संकटमोचक शतक, विकेट के लिए तरसे श्रीलंका गेंदबाज