Steve Smith Injury Update: ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज और कप्तान स्टीव स्मिथ फिलहाल एल्बो इंजरी से जूझ रहे हैं और उनकी चोट श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले कंगारूओं के लिए चिंता का विषय बनी हुई है. यूएई में ऑस्ट्रेलियाई ट्रेनिंग कैंप में स्मिथ के शामिल ना होने से टीम की चिंता और भी बढ़ गई है.
हालांकि, स्टिव स्मिथ गॉल में 29 जनवरी से शुरू होने वाले पहले टेस्ट में खेलने के लिए पूरी तरह फिट होने की कोशिश कर रहे हैं. 35 वर्षीय स्मिथ को पैट कमिंस की गैरमौजूदगी में टीम की कप्तानी सौंपी गई है. नियमित कप्तान कमिंस पेटरनिटी लीव के चलते इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं.
बिग बैश लीग में लगी थी चोट
स्टिव स्मिथ बिग बैश लीग (BBL) के एक मुकाबले में फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे. इसके चलते वह कुछ समय के लिए टीम से बाहर हो गए थे. उन्होंने अपनी चोट को याद करते हुए बताया, “मैच के दौरान मैंने डेविड वॉर्नर को बाउंड्री के पास कैच पकड़ने में मदद की और फिर गेंद को जोर से फेंका. तभी मुझे महसूस हुआ कि मेरी कोहनी में कुछ गड़बड़ हो गई है.”
उन्होंने आगे कहा, “मुझे यह 2018-19 में लगी चोट जैसा ही लगा था, जब मुझे लिगामेंट रिपेयर के लिए सर्जरी करानी पड़ी थी. इस बार मैं थोड़ा डर गया था, लेकिन सौभाग्य से मेरे स्कैन ने दिखाया कि लिगामेंट ठीक है. हालांकि, मांसपेशियों में कुछ चोट आई है, जिसे सही होने में समय लगेगा.” हालांकि, स्टीव स्मिथ को उम्मीद है कि वह 29 जनवरी से शुरू हो रहे श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में खेलने के लिए फिट हो जाएंगे.
Steve Smith is optimistic he will be fit to face Sri Lankahttps://t.co/RS3P4U3eL3 pic.twitter.com/zIwt7RfE6G
— ICC (@ICC) January 22, 2025
10000 टेस्ट रन पूरे करने की दहलीज पर
स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर में अब तक 114 मैचों में 9999 रन बनाए हैं और 10000 टेस्ट रन पूरा करने के दहलीज पर हैं. स्मिथ श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में अपने करियर के 10000 रन पूरे करने का सपना पूरा कर सकते हैं. हाल ही में भारत के खिलाफ खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में स्मिथ का प्रदर्शन औसत रहा था. जहां उन्होंने 5 मैचों की 9 पारियों में 34 की औसत से 314 रन बनाए थे.
स्मिथ का बतौर कप्तान रिकॉर्ड
स्टीव स्मिथ ने माइकल क्लार्क के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी संभाली और अपने नेतृत्व में टीम को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया. स्मिथ ने अब तक 38 टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की है, जिसमें से 21 में टीम को जीत मिली, जबकि 10 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. वहीं, 7 मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए.
स्मिथ ने आखिरी बार 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट मैच में कप्तानी की थी. बतौर कप्तान स्मिथ ने अपनी बल्लेबाजी में भी शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने कप्तान के तौर पर खेले 67 पारियों में 66.67 की औसत से 3,867 रन बनाए हैं. इसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 239 रन रहा है.
Sri lanka vs Australia टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल
- पहला टेस्ट – 29 जनवरी से 2 फरवरी, गाले
- दूसरा टेस्ट – 6 फरवरी से 10 फरवरी, गाले
ये भी पढ़ें- AB de Villiers: क्रिकेट के मैदान पर फिर दिखेगा ‘मिस्टर 360’ का जलवा! IPL को लेकर दिया बड़ा बयान, देखें वीडियो