---Advertisement---

 
क्रिकेट

छोटा कद, अनगिनत रिकॉर्ड, बिना हेलमेट खूंखार गेंदबाजों का सामना, ‘लिटिल मास्टर’ ने बदला भारतीय क्रिकेट का इतिहास

Happy Birthday Sunil Gavaskar: टीम इंडिया के लीजेंड खिलाड़ी सुनील गावस्कर आज अपना 76वां जन्मदिन मना रहे हैं. उन्होंने भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत कुछ खास किया है और आज भी उनके नाम ऐसे रिकॉर्ड दर्ज हैं जिन्हें कोई नहीं तोड़ पाया.

Sunil Gavaskar
Sunil Gavaskar

Happy Birthday Sunil Gavaskar: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और लीजेंड खिलाड़ी सुनील गावस्कर आज अपना 76वां जन्मदिन मना रहे हैं. उन्होंने ऐसे में भारतीय क्रिकेट का नाम दुनिया के सामने ऊंचा किया जब हर कोई वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों के खूंखार गेंदबाजों को खेलने से डरा करते थे. उस दौर में बल्लेबाजों के पास आज के जैसे सुरक्षा की सुविधाएं भी नहीं हुआ करती थी. यहां तक कि हेलमेट में आगे की तरफ कोई प्रोटेक्शन भी नहीं होती थी.

सुनील गावस्कर ने क्रिकेट इतिहास में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए और अच्छे-अच्छे गेंदबाजों को उनको आउट करने में पसीने छूट जाते थे. 5 फुट 5 इंच के गावस्कर टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने थे. इस बात से ही अपने दौर में उनके दबदबे का अंदाजा लगाया जा सकता है. उन्होंने भारतीय क्रिकेत के इतिहास को बदलने में अहम भूमिका निभाई क्योंकि उन्हें देखते हुए कई लोगों ने भारत के लिए क्रिकेट खेलने का सपना देखा.

डेब्यू सीरीज में ही मचा दिया था कोहराम

क्रिकेट जगत में लिटिल मास्टर के नाम से मशहूर सुनील गावस्कर ने अपने 16 साल के टेस्ट करियर की शुरुआत वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 1971 में की थी. टीम इंडिया वेस्टइंडीज के दौरे पर पहुंची थी और समाने लंबे कद वाले गेंदबाज खड़े थे जिनकी गेंदे पलक झपकते ही विकेटकीपर के दस्तानों में नजर आती थी. युवा गावस्कर ने ऐसी स्थिति में गजब का जुझारूपन दिखाया और सीरीज में भारत के लिए 774 रन ठोक डाले. इस सीरीज में उन्होंने 1 दोहरा शतक, 4 शतक और 3 अर्धशतक जड़े थे. इसी के साथ डेब्यू सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का उनका ये रिकॉर्ड आज भी इतिहास के पन्नों में दर्ज है और कोई भी बल्लेबाज इसे तोड़ नहीं पाया है.

---Advertisement---

भारत के लिए सबसे तेज 5 हजार रन

टेस्ट क्रिकेट में अगर सबसे तेज 5 हजार रन पूरे करने की बात आएगी तो उसमें सुनील गावस्कर का नाम भी लिया जाएगा. वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे तेज 5 हजार रन बनाने वालों की सूची में चौथे नंबर पर हैं। इसी के साथ भारत के लिए वो इस मामले में वो टॉप पर ही हैं. भारतीय क्रिकेट में अब तक सचिन और विराट कोहली जैसे कई दिग्गज बल्लेबाज आए लेकिन उनका ये रिकॉर्ड कोई नहीं तोड़ पाया. उन्होंने 52 टेस्ट मैचों की 95 पारियों में ये मुकाम हासिल किया था. इसके बाद इस लिस्ट में वीरेंद्र सहवाग का नाम है जिन्होंने 99 पारियों में ये मुकाम हासिल किया था.

इसी के साथ उन्होंने एक अनोखा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर रखा है. वो भारत के लिए लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ी भी हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए लगातार 106 मुकाबले खेले हैं. इस कमाल भारत की तरफ से आज तक कोई भी खिलाड़ी नहीं कर पाया है. 

गावस्कर का शानदार टेस्ट करियर

सुनील गावस्कर ने टेस्ट क्रिकेट में सालों पहले जितने रन बना दिए उतने रन आज की तारीख में भी खिलाड़ी नहीं बना पाते हैं. भारत के लिए खेलते हुए उनका करियर बेहद ही शानदार और ऐतिहासिक रहा है. उन्होंने 125 टेस्ट मैच खेले हैं जिनकी 214 पारियों में उनके नाम 51.12 की धमाकेदार औसत के साथ 10,122 रन दर्ज हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 34 शतक और 45 अर्धशतक भी निकले हैं.

ये भी पढ़िए- IND vs ENG: इंग्लैंड का ‘गुरूर’ हुआ खत्म, टीम इंडिया ने पलट दिया इतिहास, धमाकेदार अंदाज में जीती सीरीज

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.