गौतम गंभीर के आलोचकों की सुनील गावस्कर ने लगाई क्लास, फटकार लगाते हुए कर दी बोलती बंद
Sunil Gavaskar on Gautam Gambhir: टीम इंडिया की शर्मनाक हार के बाद हेड कोच गौतम गंभीर को हर तरफ से आलोचना का शिकार होना पड़ रहा है. इसी बीच भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने उनका समर्थन किया है. उन्होंने गंभीर के आलोचकों की क्लास लगाते हुए गुस्सा किया है. आइए आपको भी बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा है.
Sunil Gavaskar on Gautam Gambhir: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा है. टीम इंडिया के लिए ये हार बेहद ही शर्मसार करने वाली रही क्योंकि पूरी सीरीज में भारतीय बल्लेबाज लड़ते हुए भी नजर नहीं आए. टीम इंडिया के लिए पूरी सीरीज में महज 2 बल्लेबाज ही 50+ का स्कोर बन पाए. इस हार के बाद लोगों ने टीम के खराब प्रदर्शन का ठीकरा हेड गौतम गंभीर के सिर पर फोड़ना शुरू कर दिया और चारो तरफ से उनको निशाना बनाया जा रहा था. इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने उनका सपोर्ट किया है.
Sunil Gavaskar said, “A coach can prepare and guide you, but once you step in on ground, it’s players job to deliver. If you didn’t give Gautam Gambhir credit for CT or the Asia Cup win, why blame him now? Why ask for accountability. Did you ask to make him coach for a lifetime… pic.twitter.com/55WlpFySLo
---Advertisement---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 27, 2025
गावस्कर ने लगाई गंभीर के आलोचकों को फटकार
टेस्ट में खराब प्रदर्शन के बाद भी टीम इंडिया के दिग्गज सुनील गावस्कर इस बार गौतम गंभीर के साथ खड़े नजर आ रहे हैं. उन्होंने आलोचकों पर बरसते हुए बड़ी बात कही है. इंडिया टुडे से बात करते हुए उन्होंने कहा,
“एक कोच आपको तैयार कर सकता है लेकिन एक बार जब आप मैदान पर उतरते हैं तो अच्छा खेलना खिलाड़ियों का काम होता है. अगर आप गौतम गंभीर को चैंपियंस ट्रॉफी और एशिया कप की जीत का क्रेडिट उन्हें नहीं दे सकते हैं तो ब्लेम करने का क्या मतलब होगा? क्या जब उन्होंने ट्रॉफी जीती थीं तो आपने लाइफटाइम कोच बनाने की बात कही थी, तो अब क्यों रिएक्ट कर रहे हैं.”
टेस्ट सीरीज में बल्लेबाजों ने कटाई नाक
टेस्ट क्रिकेट में भारतीय बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन लगातार जारी है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में टीम के बल्लेबाज चारों पारियों में ताश के पत्तों की तरह बिखरते हुए नजर आए. 4 पारियों में से टीम केवल 1 बार ही 200 का आंकड़ा पार पाई थी. घर में खेली पिछली 3 सीरीज में से लगातार दूसरी सीरीज में टीम को क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा है. इस सीरीज में हार के बाद टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की राह भी मुश्किल हो गई है.