Sunil gavaskar: 12 साल हो गए जब भारत और पाकिस्तान के बीच बाइलेटरल सीरीज हुई थी. पिछले एक दशक से दोनों टीमें सिर्फ आईसीसी टूर्नामेंट में खेलती रही हैं. इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह दोनों देशों के राजनीतिक और कूटनीतिक मतभेद हैं. इन दिनों चैंपियंस ट्रॉफी 2025 चल रही है, जिसकी मेजबानी पाकिस्तान के पास है, इसलिए टीम अपने सभी मैच पाकिस्तान में ना खेलकर हाइब्रिड मॉडल के जरिए दुबई में खेल रही है. इस बीच जब दोनों देशों के बीच बाइलेटरल सीरीज को लेकर पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर से सवाल किया गया तो उन्होंने सटीक जवाब दिया. गावस्कर ने बताया कि कैसे दोनों देशों के बीच दोबारा बाइलेटरल सीरीज शुरू हो सकती है.
दरअसल, पाकिस्तान कई बार भारत के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज खेलने की इच्छा जताता रहा है, लेकिन भारत ने कभी भी पॉजिटिव रिस्पॉन्स नहीं दिया. इसकी सबसे बड़ी वजह बॉर्डर पर अशांति है. सुनील गावस्कर ने भी इसी बात पर जोर दिया. गावस्कर से हाल ही में स्पोर्ट्स सेंट्रल पर पाकिस्तानी क्रिकेट शो ‘ड्रेसिंग रूम’ में इस मुद्दे पर खुलकर बात की.
Loud and clear from Sunil Gavaskar pic.twitter.com/2sd2ySIeNN
— Sunil the Cricketer (@1sInto2s) February 28, 2025
गावस्कर से क्या सवाल पूछा गया था?
शो में पाकिस्तान एंकर की तरफ से सुनील गावस्कर से सवाल पूछा गया था कि भारत और पाकिस्तान द्विपक्षीय सीरीज कैसे खेल सकते हैं?, इस पर उन्होंने कहा ‘यह बहुत आसान है. अगर सीमा पर शांति है, तो मुझे लगता है कि दोनों सरकारें निश्चित रूप से कहेंगी, ‘देखो, ठीक है, हमारे पास कोई घटना नहीं हुई है, कुछ भी नहीं, तो चलो कम से कम बात करना शुरू करते हैं.’
‘सीमा पर तनाव सबसे बड़ी बाधा’
सुनील गावस्कर का मानना है कि अंदरूनी तौर पर द्विपक्षीय सीरीज शुरू करने की कोशिशें हो रही हैं, लेकिन सीमा पर तनाव इसकी सबसे बड़ी बाधा है. भारत इसी वजह से पाकिस्तान में खेलने से इनकार कर रहा है. उन्होंने साफ कर दिया कि ‘जब तक सीमा पर शांति नहीं हो जाती, तब तक द्विपक्षीय क्रिकेट संबंधों की बहाली पर बात नहीं हो सकती.’
Sunil Gavaskar said, "no bilateral cricket between India and Pakistan until there’s peace at the border. There are incursions we hear, they must be stopped then we can think to play". (Sports Central). pic.twitter.com/MTQ4Z6TZz2
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 28, 2025
सुनील गावस्कर ने आगे कहा ‘मुझे पूरा यकीन है कि कुछ बैक-चैनल कनेक्शन चल रहे होंगे, लेकिन आप देखना चाहते हैं कि जमीन पर और जमीन से बाहर क्या हो रहा है, क्योंकि हम घुसपैठ के बारे में सुनते हैं, यही कारण है कि भारतीय सरकार कह रही है, ‘देखिए, शायद जब तक यह सब बंद नहीं हो जाता, हमें कुछ भी करने या बात करने के बारे में सोचना भी नहीं चाहिए.’
एशिया कप में भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान
इसी साल एशिया कप 2025 होना है, जिसका मेजबान भारत है. क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस बार एशिया कप का आयोजन टी20 फॉर्मेट में होगा, जिसमें कुल 19 मैच होंगे. यह सितंबर के दूसरे और चौथे हफ्ते के बीच खेला जा सकता है. माना जा रहा है कि पाकिस्तान अपने मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेल सकता है. इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें: PSL 2025 Full Schedule: आईपीएल से टकराएगा पाकिस्तान सुपर लीग, PCB ने जारी किया शेड्यूल, जानें कब होगी खिताब जंग