साई सुदर्शन नहीं, नंबर 3 पर ये खिलाड़ी बनेगा टीम इंडिया का ‘संकटमोचक’! गंभीर को दिखाया गावस्कर ने रास्ता
टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में नंबर 3 की जगह पर पुजारा के बाद कोई भी बल्लेबाजी रंग में नहीं दिखा है. इंग्लैंड के दौरे पर करुण नायर और साी सुदर्शन को इस पोजीशन पर मौका दिया गया लेकिन दोनों ही फ्लॉप रहे. अब सुनील गावस्कर ने नंबर 3 के लिए एक खिलाड़ी का नाम आगे किया है.

टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला शानदार अंदाज में जीत लिया है. इस मैच में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और हर मामले में वेस्टइंडीज को पीछे छोड़ा. हालांकि, अभी तक टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए नंबर 3 एक बड़ी समस्या बना हुआ है. इंग्लैंड के दौरे के बाद टीम इंडिया को साई सुदर्शन से इस मैच में प्रदर्शन की उम्मीद थी लेकिन पहले मैच में तो वो फ्लॉप ही साबित हुए. इसी के साथ मैच खत्म होने के बाद भारत के दिग्गज सुनील गावस्कर ने इस पोजीशन के लिए एक और खिलाड़ी के नाम को आगे बढ़ाने का काम किया है. कौन है ये खिलाड़ी और गावस्कर ने क्यों की है इस खिलाड़ी की तारीफ आइए जानते हैं.
Plastic surgery on leg at the age of 5, mother pawning her necklace to buy him a cricket kit. Dhruv Jurel is a star in the making. pic.twitter.com/HAXMWgcrDV
---Advertisement---— Ankit Jain (@indiantweeter) October 3, 2025
सुदर्शन हुए फ्लॉप, जुरेल ने दिखाया दम
साई सुदर्शन इस मैच में फ्लॉप हुए तो वहीं ऋषभ पंत के इंजरी रिप्लेसमेंट के तौर पर प्लेइंग 11 में खेल रहे ध्रुव जुरेल ने इस मैच में महफिल लूट ली. उन्होंने कमाल का बल्लेबाजी करते हुए मैच में शतक जड़ा. इसी को देखते हुए टीम इंडिया के दिग्गज सुनील गावस्कर ने उनको प्लेइंग 11 में परमानेंट करने की बात कह दी.
उन्होंने कहा, “वो कहीं भी बल्लेबाजी कर सकता है. नंबर 3 पर भी. जरूरी नहीं कि उन्हें टीम में रखों और नंबर 5-6 पर ही बल्लेबाजी करवाओ. ऋषभ पंत की वापसी पर उनकी टीम में जगह निश्चित तौर पर होगी इसमें कोई दोहराए नहीं है. पंत 5 नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं और जुरेल को नंबर 3 पर रखा जा सकता है. आपके पास 2 विकेटकीपर बल्लेबाजी एक टीम में रह सकते हैं और एक बल्लेबाजी के तौर पर टीम में रह सकता है.”
‘…उनके पास शानदार तकनीक है’
वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में ध्रुव जुरेल ने 210 गेंदों में 125 रनों की शानदार पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 15 चौके और 3 छक्के लगाए. इसी के साथ उनकी ये पारी काफी सधी हुई रही और वो इस दौरान तकनीकी रूप से काफी सक्षम भी दिखे. इसको लेकर भी गावस्कर ने उनकी तारीफ की और कहा, “मुझे लगते है कि ध्रुव जुरेल की बल्लेबाजी टीम के लिए सबसे बड़ा पॉजिटिव है. उन्होंने ये दिखाया कि वो किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं. मुझे उनके बारे में सबसे ज्यादा तकनीकी रूप से क्षमता अच्छी लगी.”