‘साल 2027 का विश्व कप खेलेंगे रोहित-विराट’, सुनील गावस्कर ने इस तर्क के साथ की RO-KO पर बड़ी भविष्यवाणी
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी की है. दोनों को लेकर उन्होंने ये दावा किया है कि वो साल 2027 में होने वाले विश्व कप में टीम इंडिया का हिस्सा होंगे. इसके लिए उन्होंने अपना तर्क भी रखा है. आइए आपको भी बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा है.
IND vs AUS: टीम इंडिया शुभमन गिल की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर लगातार दूसरे वनडे में हार के साथ सीरीज गंवा चुकी है. पर्थ के बाद टीम को एडिलेड में भी हार का सामना करना पड़ा. इस सीरीज में शुभमन गिल की कप्तानी से ज्यादा हर किसी की नजरें विराट कोहली और रोहित शर्मा के ऊपर बनी हुई हैं. पर्थ में फ्लॉप होने के बाद रोहित एडिलेड वनडे में रंग में नजर आए और उन्होंने 73 रनों की पारी खेली.
हालांकि, दूसरी तरफ विराट कोहली दूसरे वनडे में भी अपना खाता खोलने में नाकाम नजर आए. इसके बाद उनके करियर को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं और सबसे बड़ा सवाल ये है कि ये दोनों साल 2027 में होने वाले विश्व के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का हिस्सा बन पाएंगे या नहीं? इसको लेकर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज सुनील गावस्कर ने दोनों का बचाव करते हुए बड़ी भविष्यवाणी की है.
VIRAT KOHLI REGISTERED BACK TO BACK DUCKS FOR THE FIRST TIME IN ODI CRICKET. 🤯 pic.twitter.com/D7eoTC8wcv
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 23, 2025
2027 का विश्व कप खेलेंगे रोहित-विराट- गावस्कर
स्पोर्ट्स तक से बात करते हुए सुनील गावस्कर ने दोनों ही खिलाड़ियों का बचाव किया और साफ तौर पर कहा कि साल 2027 में होने वाले वनडे विश्व कप में दोनों ही खेलेंगे. उन्होंने कहा, “कोहली कोई ऐसे गिव अप करने वाले खिलाड़ी नहीं हैं. आप समझते हैं कि वो 2 बार जीरो कर के बाहर हो जाएंगे, बिल्कुल नहीं. वो दमदार तरीके से वापसी करेंगे. आगे जाकर सिडनी है, सिडनी के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे मुकाबले हैं और भी बहुत से मौके होंगे. मैं तो कहता हूं कि 2027 भी है रोहित विराट के लिए.”
विराट के एक्शन ने बढ़ाई थी फैंस की धड़कनें
एडिलेड वनडे में जब विराट कोहली बिना खाता खोले ही आउट हो गए और जब पवेलियन की तरफ वापस जा रहे थे तो क्राउड की तरफ से उनको स्टैंडिंग ओवेशन दिया गया. उन्होंने सभी दर्शक दीर्घा में बैठे सभी दर्शकों का हाथ खड़े करते हुए अभिवादन स्वीकार किया. उनके इस एक्शन के बाद से सोशल मीडिया पर ये चर्चा तेजी से होने लगी कि क्या टेस्ट और टी20 के बाद अब वनडे क्रिकेट को भी विराट कोहली अलविदा कह देंगे. खैर इस बात का जवाब तो कोहली से बेहतर कोई नहीं दे पाएगा.