---Advertisement---

क्रिकेट

चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले गावस्कर के निशाने पर आए कोच गंभीर, तैयारी को लेकर पूछ डाला सवाल!

टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर के निशाने पर आ गए हैं. गावस्कर के गुस्से की वजह है रोहित शर्मा का फ्लॉप प्रदर्शन. जिसे लेकर अब उन्होंने फाइनल मैच में निर्णायक रणनीतिक बदलाव की बात कह डाली है. जानें क्या है पूरा मामला?

sunil gavaskar and gautam gambhir
sunil gavaskar and gautam gambhir

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 9 मार्च को होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल को लेकर माहौल गर्माता जा रहा है. टीम इंडिया और न्यूज़ीलैंड दोनों मज़बूत दिख रही हैं तो दोनों टीमों के कप्तानों ने भी खिताबी लड़ाई के लिए अपनी-अपनी टीमों को तैयार बता दिया है. हालांकि रोहित शर्मा तो टीम इंडिया की फॉर्म और तैयारी से खुश हैं, लेकिन पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने अब खुद रोहित के ही प्रदर्शन पर सवाल उठा दिए हैं.

गावस्कर के निशाने पर गंभीर-रोहित 

दरअसल रोहित के प्रदर्शन को लेकर सुनील गावस्कर के निशाने पर हैं भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर. गावस्कर ने चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले गंभीर से सवाल पूछा है कि वो रोहित के बल्ले से निकल रही 25-30 रनों की पारी से कैसे खुश हो सकते हैं ? उन्होंने फाइनल में रोहित को क्रीज़ पर 25-30 ओवर के खेल तक बने रहने की सलाह दे डाली है. 

---Advertisement---

गावस्कर ने कहा है कि, ‘एक बल्लेबाज के रूप में आप रोहित की 25-30 रनों की पारी से कैसे खुश हो सकते हैं? मैं उनसे कहूंगा अगर आप 7-8 या 9 ओवर की बजाय 25 ओवर तक बल्लेबाजी करते हैं, तो आपका टीम पर प्रभाव और भी अधिक होगा. अगर उन जैसा बल्लेबाज 25-30 ओवर तक क्रीज पर रहा तो वो विरोधी टीम को खेल से बाहर कर देंगे. इस रणनीति की शुरूआत 2 साल पहले वर्ल्ड कप के  आसपास हुई थी, वो आज भी उसी फॉर्मूले पर टिके हुए हैं. उन्हें कुछ सफलता मिली है लेकिन उतनी नहीं जितनी उनकी प्रतिभा के अनुसार होनी चाहिए.’

25-30 ओवर तक खेलें रोहित – गावस्कर 

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल की जीत के बाद हेड कोच गौतम गंभीर ने रोहित की छोटी पारी का ‘इंपैक्टफुल’ पारी की परिभाषा में बचाव किया था. गंभीर ने कहा था कि छोटी पारी अगर जीत के लिए इंपैक्ट छोड़ती है तो उसे गलत नहीं कहा जा सकता. वहीं सुनील गावस्कर ने इसी बात के विपरीत रोहित को लंबे वक्त तक क्रीज़ पर टिके रहने को कहा है. 

इससे आगे गावस्कर ने कहा,  ‘मैं टीम के दृष्टिकोण से बात नहीं कर रहा हूं. वो 25 ओवर तक बल्लेबाजी करेंगे तो भारत का स्कोर 180-200 के आसपास होगा. कल्पना करें कि भारत ने तब तक सिर्फ एक-दो विकेट गंवाए हैं. रोहित क्रीज़ पर हैं तो वे क्या कर सकते हैं ? वे स्कोर को 350 या उससे अधिक तक पहुंचा सकते हैं. थोड़ी विवेकशीलता होनी चाहिए ताकि वह खुद को मौका दे सकें.’

ये भी पढ़ें: ICC प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड के लिए नॉमिनेट हुए ये 3 खिलाड़ी, भारतीय स्टार भी शामिल

चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक फ्लॉप हैं रोहित 

बात करें चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित शर्मा के प्रदर्शन की तो रोहित अब तक पूरे टूर्नामेंट में एक भी अर्द्धशतकीय पारी नहीं खेल पाए हैं. रोहित ने इस दौरान दुबई की धीमी पिचों पर तेज बल्लेबाज़ी ज़रूर की है. फिर भी टूर्नामेंट में खेले 4 मैचों में वो 41 के टॉप स्कोर के साथ सिर्फ 104 रन ही बना पाए हैं. 

ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025 Final: गोल्डन बैट की रेस में ये 3 खिलाड़ी हैं सबसे आगे! इस नंबर पर नजर आ रहे हैं विराट कोहली

HISTORY

Written By

Rishabh Sharma


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

BCB
क्रिकेट

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के हेड कोच बने फिल सिमंस

फिल सिमंस को बांग्लादेश क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है और वह 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक टीम की जिम्मेदारी संभालेंगे. पहले उन्हें अंतरिम कोच बनाया गया था, लेकिन अब बीसीबी ने उन्हें लंबी अवधि का अनुबंध दिया है.

View All Shorts