IPL 2025, Sunrisers Hyderabad: पैट कमिंस की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है. अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से आईपीएल 2024 में खेल की नई परिभाषा लिखने वाली हैदराबाद की टीम इस सीजन बुरी तरह से फ्लॉप रही. इस बार टीम काफी संघर्ष करती नजर आई और अब तक 11 मैचों में सिर्फ 3 में जीत दर्ज कर सकी है.
सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हैदराबाद का मैच बारिश के कारण रद्द होगा. इसी के साथ पिछले सीजन की उपविजेता टीम की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें खत्म हो गई. वहीं, टीम के मुख्य कोच डेनियल विटोरी ने इसके लिए घरेलू परिस्थितियां अनुकूल नहीं होने को जिम्मेदार ठहराया है.
SRH का क्यों हुआ बुरा हाल?
सनराइजर्स हैदराबाद ने पिछले साल IPL में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए लगातार 200+ रन बनाए थे, लेकिन इस बार कहानी बदल गई. इस सीजन टीम के स्टार बल्लेबाज जैसे ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन और हेनरिक क्लासेन बिल्कुल फॉर्म में नहीं दिखे और टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई. मैच के बाद जब दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया, तो SRH के कोच डेनियल विटोरी ने मीडिया से बात की.
विटोरी ने साफ कहा, “हर मैच के बाद मैंने ये नहीं कहा कि हम बस आक्रामक बल्लेबाजी करेंगे. हमने तो बस हालात के हिसाब से खेलने की बात की थी.” उन्होंने आगे बताया कि पिछले साल के मुकाबले इस बार की पिचें थोड़ी मुश्किल थीं. उन्होंने कहा, “पिछले साल यहां कई हाई स्कोरिंग गेम्स हुए थे, लेकिन इस बार पिचें वैसी नहीं थीं. बैटिंग करना आसान नहीं था और हमने स्ट्रैटेजी उसी हिसाब से बनाई.”
"Conditions in Hyderabad weren't what we expected…": SRH coach Vettori after exit from IPL playoffs race
— ANI Digital (@ani_digital) May 6, 2025
Read @ANI Story | https://t.co/gAZEqgJbsn#SunrisersHyderabad #DanielVettori #SRH #IPL2025 #cricket pic.twitter.com/tp8raSghEl
IPL 2025 में हैदराबाद का प्रदर्शन
SRH ने सीजन की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की थी और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 6 विकेट पर 286 रन ठोक दिए थे. फिर पंजाब किंग्स के खिलाफ भी 245 रन का टारगेट आराम से चेज कर लिया. लेकिन इन दो मैचों को छोड़ दें, तो बाकी मुकाबलों में टीम का बैटिंग लाइनअप कुछ खास कमाल नहीं कर पाया.
विटोरी ने ये भी माना कि टीम के खिलाड़ी नैचुरली अटैकिंग हैं, लेकिन इस बार कई मैचों में पिचें तेज गेंदबाजों के अनुकूल थीं और बैटिंग मुश्किल हो गई थी. उन्होंने कहा, “गेंद रुककर आ रही थी, ऐसे में हमारे बैटर्स को काफी कुछ सीखने को मिला.” बता दें कि, आईपीएल 2025 में SRH ने सिर्फ एक बार ही 200 रन के आंकड़े को पार किया है. जबकि पिछली बार कुल 6 बार 200 का आंकड़ा पार किया था.
ये भी पढ़ें- IPL 2025 के बीच नई वनडे टीम का ऐलान, RR के इस खिलाड़ी को नहीं मिली जगह