---Advertisement---

क्रिकेट

पिछली बार चुटकियों में 200+ रन ठोकने वाली SRH इस बार क्यों हुई फेल? कोच ने बताई चौंकाने वाली वजह

पिछले सीजन अपनी आक्रामक बल्लेबाजी धूम मचाने वाली सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2025 में फ्लॉप रही. एक समय यह टीम चुटकियों में 200+ स्कोर करती थी, लेकिन इस बार कहानी बदल गई है. SRH के कोच डेनियल वेटोरी ने इसके पीछे की वजह बताई है.

Daniel Vettori
Daniel Vettori

IPL 2025, Sunrisers Hyderabad: पैट कमिंस की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है. अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से आईपीएल 2024 में खेल की नई परिभाषा लिखने वाली हैदराबाद की टीम इस सीजन बुरी तरह से फ्लॉप रही. इस बार टीम काफी संघर्ष करती नजर आई और अब तक 11 मैचों में सिर्फ 3 में जीत दर्ज कर सकी है.

सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हैदराबाद का मैच बारिश के कारण रद्द होगा. इसी के साथ पिछले सीजन की उपविजेता टीम की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें खत्म हो गई. वहीं, टीम के मुख्य कोच डेनियल विटोरी ने इसके लिए घरेलू परिस्थितियां अनुकूल नहीं होने को जिम्मेदार ठहराया है.

---Advertisement---

SRH का क्यों हुआ बुरा हाल?

सनराइजर्स हैदराबाद ने पिछले साल IPL में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए लगातार 200+ रन बनाए थे, लेकिन इस बार कहानी बदल गई. इस सीजन टीम के स्टार बल्लेबाज जैसे ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन और हेनरिक क्लासेन बिल्कुल फॉर्म में नहीं दिखे और टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई. मैच के बाद जब दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया, तो SRH के कोच डेनियल विटोरी ने मीडिया से बात की.

विटोरी ने साफ कहा, “हर मैच के बाद मैंने ये नहीं कहा कि हम बस आक्रामक बल्लेबाजी करेंगे. हमने तो बस हालात के हिसाब से खेलने की बात की थी.” उन्होंने आगे बताया कि पिछले साल के मुकाबले इस बार की पिचें थोड़ी मुश्किल थीं. उन्होंने कहा, “पिछले साल यहां कई हाई स्कोरिंग गेम्स हुए थे, लेकिन इस बार पिचें वैसी नहीं थीं. बैटिंग करना आसान नहीं था और हमने स्ट्रैटेजी उसी हिसाब से बनाई.”

---Advertisement---

IPL 2025 में हैदराबाद का प्रदर्शन

SRH ने सीजन की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की थी और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 6 विकेट पर 286 रन ठोक दिए थे. फिर पंजाब किंग्स के खिलाफ भी 245 रन का टारगेट आराम से चेज कर लिया. लेकिन इन दो मैचों को छोड़ दें, तो बाकी मुकाबलों में टीम का बैटिंग लाइनअप कुछ खास कमाल नहीं कर पाया.

विटोरी ने ये भी माना कि टीम के खिलाड़ी नैचुरली अटैकिंग हैं, लेकिन इस बार कई मैचों में पिचें तेज गेंदबाजों के अनुकूल थीं और बैटिंग मुश्किल हो गई थी. उन्होंने कहा, “गेंद रुककर आ रही थी, ऐसे में हमारे बैटर्स को काफी कुछ सीखने को मिला.” बता दें कि, आईपीएल 2025 में SRH ने सिर्फ एक बार ही 200 रन के आंकड़े को पार किया है. जबकि पिछली बार कुल 6 बार 200 का आंकड़ा पार किया था.

ये भी पढ़ें- IPL 2025 के बीच नई वनडे टीम का ऐलान, RR के इस खिलाड़ी को नहीं मिली जगह

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


live

IPL 2025, KKR vs CSK Live Score: चेन्नई सुपर किंग्स को लगा दूसरा झटका, डेवॉन कॉन्वे भी लौटे पवेलियन

May 07, 2025
KKR vs CSK
  • 21:33 (IST) 7 May 2025

    सीएसके के दोनों सलामी बल्लेबाज लौटे पवेलियन

  • 21:23 (IST) 7 May 2025

    सीएसके को लगा पहला झटका

  • 21:10 (IST) 7 May 2025

    केकेआर ने बनाए 179 रन

N24 Shorts Logo

SHORTS

Parashar Joshi
क्रिकेट

IPL 2025 में दिखा 'श्रेयस अय्यर 2.0', कभी Indian Idol में की सिंगिंग, अब कर रहा अंपायरिंग

IPL 2025 में श्रेयस अय्यर की तरह दिखने वाले पाराशर जोशी अंपायर की भूमिका निभा रहे हैं. पाराशर कभी ‘Indian Idol’ में सिंगिंग करते दिखाई दिए थे, लेकिन अब वह आईपीएल में अंपायरिंग को लेकर चर्चा में हैं.

View All Shorts