IPL 2025, Sunrisers Hyderabad: आईपीएल 2024 में फाइनल तक पहुंचने वाली सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का प्रदर्शन आईपीएल 2025 में बेहद खराब रहा. दमदार खिलाड़ियों से सजी इस टीम से फैंस को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन टीम प्लेऑफ में भी अपनी जगह नहीं बना सकी. . पैट कमिंस की अगुवाई वाली हैदराबाद की टीम 14 में सिर्फ 6 मैच जीत सकी और छठे नंबर सफर समाप्त किया. अब अगले सीजन से पहले SRH कुछ बदलाव कर सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीम 5 खिलाड़ियों को रिलीज करने पर विचार कर रही है, जिनका प्रदर्शन इस सीजन खास असरदार नहीं रहा.
इस लिस्ट में पहला नाम अभिनव मनोहर का है. उन्होंने खेले गए 8 मैच में 61 रन बनाए थे.वहीं अर्थव तैयडे को भी एक मैच खेलने का मौका मिला. लेकिन उन्होंने केवल 13 रन बनाए. सचिन बेबी भी 1 मैच में केवल 7 रन बनाने में सफल रहे. वहीं वियान मल्डर के भी बल्ले से 1 मैच में 9 रन निकले, जबकि राहुल चाहर भी इस सीजन खासा कमाल नहीं कर सके. उन्होंने 1 मैच में 0 विकेट लिया. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.
ये भी पढ़ें- इंग्लैंड सीरीज से पहले बीसीसीआई का बड़ा एक्शन, कर्मचारियों को झटका, ट्रैवल पॉलिसी में भी बदलाव