IPL 2025 में नया बवाल! SRH छोड़ सकती है अपना होम ग्राउंड, वजह जानकर रह जाएंगे दंग
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (HCA) के बीच टकराव बढ़ता जा रहा है और अब ऐसा लग रहा है कि SRH अपने घरेलू मैचों के लिए नया वेन्यू तलाश कर सकती है.

IPL 2025 के बीच एक नया विवाद खड़ा हो गया है. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) पिछले 12 साल से हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम को अपना घर मानकर यहां मैच खेल रही है. लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि टीम अपना होम ग्राउंड बदलने के मूड में है. इसका कारण हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (HCA) का लगातार शोषण बताया जा रहा है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हैदराबाद फ्रेंचाइजी HCA के अधिकारियों के बर्ताव से नाराज है. फ्रेंचाइजी ने बोर्ड पर फ्री टिकट को लेकर धमकी और ब्लैकमेलिंग के आरोप लगाए हैं. SRH ने HCA को मेल भेजकर साफ कह दिया है कि अगर हालात नहीं सुधरे, तो वे अपने घरेलू मैचों के लिए नया ठिकाना ढूंढ सकती है.
क्या है पूरा मामला?
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, SRH के जनरल मैनेजर श्रीनाथ टीबी ने HCA के कोषाध्यक्ष को एक तीखा ईमेल भेजा, जिसमें HCA के “गैर-पेशेवर रवैये” पर नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि अगर HCA नहीं चाहता कि SRH उनके स्टेडियम में खेले, तो वे साफ-साफ लिखित में बता दें, ताकि फ्रेंचाइजी बीसीसीआई और तेलंगाना सरकार से बात कर कोई और वेन्यू देख सके.
SRH Accuses HCA of Harassment Over IPL Tickets
Sunrisers Hyderabad (SRH) has accused the Hyderabad Cricket Association (HCA) of harassment over complimentary IPL tickets. SRH GM (Sports) Srinath alleged "intimidation & blackmail" regarding the allocation of free passes. Despite… pic.twitter.com/LVAlE21mGu---Advertisement---— Hyderabad Mail (@Hyderabad_Mail) March 30, 2025
फ्री टिकट के लिए ब्लैकमेलिंग
SRH के मेल में साफ-साफ आरोप लगाया गया कि HCA फ्री टिकट के लिए दबाव बना रहा है. मेल में लिखा गया, “सालों से HCA को 3,900 कॉम्प्लिमेंट्री टिकट मिलते रहे हैं, जिसमें से 50 टिकट F12A बॉक्स के लिए होते हैं. लेकिन इस बार, HCA ने दावा किया कि बॉक्स की कैपेसिटी सिर्फ 30 है और बाकी के 20 टिकट के लिए एक अलग बॉक्स मांगा गया.”
SRH ने कहा कि जब ये मुद्दा सामने आया तो उन्होंने आपसी बातचीत से सुलझाने की बात कही, लेकिन HCA ने धमकीभरे अंदाज में फ्री टिकट मांगे.
BREAKING NEWS 🚨
— Movies4u Official (@Movies4u_Officl) March 30, 2025
Sunrisers Hyderabad is considering changing its home venue due to frequent blackmailing by the Hyderabad Cricket Association for free match passes. (Eenadu)#SRH • #HCA pic.twitter.com/82V2ZMuNbg
पिछले सीजन से चल रही दिक्कतें
SRH के मुताबिक, ये मसला नया नहीं है. पिछले साल भी फ्रेंचाइजी को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. एक घटना का जिक्र करते हुए श्रीनाथ ने बताया कि लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच के दौरान, HCA के अधिकारियों ने F3 बॉक्स को बंद कर दिया था, जब तक कि उन्हें 20 एक्स्ट्रा फ्री टिकट नहीं मिल गए.
फ्रेंचाइजी ने दो टूक कहा, “हम स्टेडियम का किराया भरते हैं और IPL के दौरान ये हमारे अधिकार क्षेत्र में होता है. लेकिन इस तरह की ब्लैकमेलिंग माहौल को खराब कर रही है और काम करना मुश्किल होता जा रहा है.”
SRH threaten to move out of Hyderabad over ticket dispute
— Rajni (@rajniar25) March 30, 2025
SunRisers Hyderabad (SRH) have threatened to move out of Uppal Stadium in Hyderabad over ticket dispute with Hyderabad Cricket Association (HCA). SRH have alleged that HCA's unprofessional behaviour has created a hostile… pic.twitter.com/CwMNuNULIk
समाधान की मांग
SRH ने साफ किया है कि वे इस मामले को सुलझाना चाहते हैं, लेकिन HCA का रवैया उनके लिए मुश्किलें बढ़ा रहा है. फ्रेंचाइजी ने बैठक बुलाने और इस मुद्दे को सुलझाने की मांग की है. उन्होंने प्रस्ताव दिया है कि समझौते के तहत हर स्टैंड में 10% कॉम्प्लिमेंट्री टिकट दिए जाएं, जिससे विवाद खत्म हो सके.
The moment you've all been waiting for 🧡
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) February 16, 2025
Mark your calendars, #OrangeArmy! It's time to #PlayWithFire 🔥#TATAIPL2025 pic.twitter.com/FTXpFMqFCg
ये भी पढ़ें- उमरान मलिक पर मंडरा रहा बड़ा खतरा, BCCI छीन सकती है कॉन्ट्रैक्ट, IPL 2025 से भी हैं बाहर