IPL 2025: आईपीएल का टूर्नामेंट जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है रोमांच दोगुना होता जा रहा है. हर टीम प्लेऑफ में पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है और मैदान पर जमकर पसीना बहा रही है. सनराइजर्स की टीम इस सीजन खराब फॉर्म से जूझ रही है और किसी तरह प्लेऑफ में अपनी जगह तलाशने की कोशिश कर रही है. इसके बाद भी टीम मैदान पर प्रैक्टिस के बजाय मालदीव छुट्टियां मनाने के लिए पहुंच गई है. इसका वीडियो टीम के ऑफिशियल हैंडल पर शेयर किया गया है.
मालदीव पहुंची SRH की टीम
सीएसके के खिलाफ करो या मरो मैच में जीत दर्ज करने के बाद हैदराबाद की पूरी टीम मालदीव में छुट्टियां मना रही है. सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में ईशान किशन, हेनरिक क्लासेन और अभिषेक शर्मा की मालदीव पहुंचने के खुशी नजर आ रही है. आप भी वीडियो को यहां देख सकते हैं.
Sun, sea, and a team retreat for our Risers in the Maldives! 🏖️✈️ pic.twitter.com/CyE0MvZHy3
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) April 26, 2025
टीम ने आखिरी मैच सीएसके के खिलाफ 25 अप्रैल को खेला था और अब घला मुकाबला 2 मई को गुजरात के खिलाफ होगा. ऐसे में मैनेजमेंट ने टीम को रिफ्रेश करने के लिए ये फैसला लिया होगा.
प्लेऑफ में पहुंचने की जंग हुई तेज
सनराइजर्स की टीम ने इस सीजन अभी तक 9 मुकाबले खेले हैं और टीम के पास 6 अंक हैं. फिलहाल टीम प्वाइंट्स टेबल में 8 वें पायदान पर है. टीम को अगर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करनी है तो बाकी बचे सभी लीग मैचों में जीत दर्ज करनी होगी.
🚨 THE CHEPAUK HAS FALLEN. 🚨
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 25, 2025
– RCB won their first match in Chennai after 17 years.
– Delhi Capitals won their first match in Chennai after 15 years.
– SRH won their first ever match in Chennai Vs CSK in history. pic.twitter.com/DP8FvXqa7q
टॉप ऑर्डर को फॉर्म की तलाश
सनराइजर्स की टीम के लिए अब सभी मुकाबले करो या मरो वाले होंगे. ऐसे में पिछले सीजन टीम की जान रहे टॉप ऑर्डर को एक बार फिर से रंग में लौटना होगा. इस सीजन अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड का वो रूप देखने को नहीं मिल पाया है जिसके लिए दोनों जाने जाते हैं. इसके अलावा मोहम्मद शमी के नेतृत्व में टीम की गेंदबाजी भी लचर नजर आ रही है.
ये भी पढ़िए- ‘नालायक और निकम्मे हो तुम’, पहलगाम आतंकी हमले के बाद शाहिद अफरीदी का विवादित बयान, भारत के खिलाफ उगला जहर